How to Grow YouTube channel faster in Hindi (12 Ways)

How to Grow YouTube channel faster in Hindi

How to Grow Youtube channel faster in Hindi
How to Grow Youtube channel faster in Hindi

 

Hello Friends, आज का विषय How to Grow Youtube channel faster in Hindi है यदि आपका यूट्यूब चैनल है और उसे आगे बढ़ाना चाहते हैं इस विषय के प्रति रुचि रखते हैं तो आज का यह आर्टिकल आप सभी लोगों के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण साबित होने वाला है

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं How to grow YouTube channel in Hindi के बारे में तो चलिए अब इस महत्वपूर्ण जानकारी का प्रारंभ करते हैं

आप सभी जानते हैं आज के समय में Youtube बहुत ज्यादा प्रचलित है हर कोई कुछ ना कुछ सीखने या खुद को एंटरटेन करने के लिए यूट्यूब पर वीडियो देखता है जोकि कुछ ना कुछ जानकारी लेने के लिए हर चीज देखना बहुत ज्यादा जरूरी है

आज के समय में ऐसे कई सारे YouTuber है जो अपना चैनल बनाकर बहुत अच्छे पैसे कमा रहे हैं यदि आपको भी उनकी तरह बनना है तब आपको ऐसे कुछ तरीके अपनाने होंगे जो कि जरूरी है

How to Grow Youtube channel faster in Hindi

  1. Good Quality Information
  2. Thumbnail
  3. Voice Quality
  4. Consistency
  5. Trending Topics
  6. Evergreen Topics
  7. Video Title
  8. Video Description
  9. Video Tags
  10. Video Hashtags
  11. Collaboration
  12. Youtube 50 Subscribers Live Update

अब आपको अपने सवाल का जवाब How to Grow YouTube channel faster in Hindi मिलने वाला है।

यह कुछ ऐसे तरीके हैं यदि इन पर आप काम करते हैं तब आप बड़ी आसानी से अपना YouTube Channel Easily Grow कर सकते हैं आइए अब इनके बारे में विस्तार से बात करते हैं

Good Quality Information

Good Quality information का मतलब जब आप अपना चैनल बना लेते हैं उसके बाद जब वीडियो डालने की बारी आती है तब आपको वीडियो बहुत अच्छी बनानी होती है

Read – TM Full Form in Hindi

जिस विषय में वीडियो बना रहे हैं उसकी पूरी जानकारी होना जरूरी है और ध्यान रखें कि आप उस वीडियो में लोगों के सवालों से जुड़ी सारी बातें उस वीडियो में शामिल करें

Thumbnail

Thumbnail हमारी वीडियो के Views बढ़ाने में बहुत ज्यादा साथ देता है यदि आपका Thumbnail अच्छा है तब उस पर ज्यादा से ज्यादा लोग आकर्षित होंगे जिससे कि उस पर Click करके आपकी वीडियो देखना शुरू कर देते हैं

Read – GDA Full Form in Hindi

अगर आपका Thumbnail अच्छा है और लोग उसको खोलकर देखते हैं तब आप की वीडियो भी अच्छी होना जरूरी है तभी लोग आखिर तक देखेंगे और आपकी वीडियो यूट्यूब और भी लोगों तक भेजेगा जोकि YouTube Algorithm मैं आता है

Voice Quality

Voice Quality अच्छी होना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि एक बार को अगर आपकी वीडियो क्वालिटी अच्छी नहीं होगी तब भी लोग आपकी वीडियो को देख लेंगे परंतु आवाज सही से आना बहुत ज्यादा जरूरी होता है

Read – ETP Full Form in Hindi

इसके लिए आप चाहे तो Boya M1 Mic खरीद सकते हैं जो कि कम से कम रूटीन उपलब्ध होता है यानी कि 700 से ₹800 में आपको यह माइक मिल जाता है

Consistency

इसका मतलब है कि आपको वीडियो रोज डालना जरूरी है यदि आपका चैनल बहुत अच्छा चल रहा है लोग आपकी वीडियो को देखते हैं तब आपको यह गलती भूलकर भी नहीं करनी है आपको रोज वीडियो डालना है

यदि आप रोज वीडियो डालते हैं तब आपका वीडियो बनाने का तरीका और भी ज्यादा अच्छा हो जाता है और यदि कोई वीडियो चल जाती है तब आपका यूट्यूब चैनल बड़ी आसानी से Grow कर सकता है

Trending Topics

अगर आपको अपना यूट्यूब चैनल जल्द से जल्द आगे बढ़ाना है उस पर ज्यादा से ज्यादा Views लेकर आने हैं तब आपको Trending Topics पर काम करना जरूरी है

अगर आप इस तरीके से वीडियो बनाते हैं तब आपकी वीडियो वायरल होने का चांस बढ़ जाता है और आपको ज्यादा से ज्यादा लोग देखना पसंद करने लगते हैं

Evergreen Topics

अगर आप ऐसे टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं जो कि चलता ही रहता है जैसे कि उदाहरण के तौर पर सरकारी जॉब की तैयारी कैसे करें अगर आप इस तरह के टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं तब आप बड़ी आसानी से हर समय चल सकते हैं

एवरग्रीन टॉपिक पर वीडियो बनाने की खास बात यह है कि आपकी वह वीडियो कभी भी चल सकती है हालांकि ट्रेंडिंग टॉपिक पर ऐसा नहीं होता है आप केवल एक बार वीडियो बनाएंगे उसके बाद वह सिर्फ कुछ समय तक ही चलती है परंतु एवरग्रीन टॉपिक पर ऐसा नहीं होता है

Daily Vlog बनाने पर भी लोग बहुत ज्यादा देते हैं यदि आपका एक Vlog चैनल है तब आप रोज वीडियो डाल सकते हैं और जितना ज्यादा वीडियो आप डालते हैं उतना ही वह लोगों के पास जाती है

Video Title

Video Title हालांकि बहुत ही कम लोग जानते हैं की यूट्यूब पर भी आज के समय में SEO शुरू हो गया है यदि आप किसी एक टॉपिक पर वीडियो बना रहे हैं तो कोशिश करें कि उसका टाइटल कुछ इस तरह हो जो कि लोग Search करते हो तब आपकी वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक दिखती है पहुंचती है और लोग उसको देखना भी पसंद करते हैं

Video Title एक ऐसी चीज है जो कि यूट्यूब को बताती है कि आपकी वीडियो किस बारे में है ताकि यूट्यूब आपकी उस वीडियो को उन लोगों तक पहुंचाता है जो इस तरह की वीडियो देखना पसंद करते हैं और इस तरह से कुछ यूट्यूब एल्गोरिथ्म काम करता है

Video Description

यह बहुत ज्यादा जरूरी है यदि आपने कोई वीडियो बनाई है तब आप उसका डिस्क्रिप्शन ज्यादा से ज्यादा लिखने का प्रयास करें यानी कि अपनी वीडियो के बारे में आपको थोड़ा बहुत डिस्क्रिप्शन में बताना जरूरी है जिससे आपको बहुत तरह के फायदे देखने को मिलते हैं

अगर आपको अपना YouTube Channel Grow Karna Hai तब आपको एक अच्छा और Professional Video Description लिखना होगा जो कि बहुत ज्यादा जरूरी है और डिस्क्रिप्शन भी एक हिस्सा होता है वीडियो को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का जो कि जरूरी है

Video Tags

यह एक ऐसा रास्ता है जोकि आपकी वीडियो के बारे में यूट्यूब को बताता है कि आपकी वीडियो किस टॉपिक पर है फिर उसके बाद यूट्यूब उन तरह की वीडियो देखने वाले लोगों को जानता है और आपकी वीडियो उन तक पहुंचाता है Tags बहुत ज्यादा जरूरी है आपकी वीडियो में इससे वीडियो को वायरल होने में बहुत ज्यादा मदद मिलती है

Tags लगाने से आपकी Video YouTube Search me Rank करती है यदि आप इसका इस्तेमाल सही से करते हैं तब आपको इससे बहुत ज्यादा फायदा मिलता है और आपको इसके बारे में सीखना जरूरी है और इसको पूरी तरह से कोई नहीं सिखा सकता है यह केवल अनुभव के सहारे आती है

Video Hashtags

Hash tags कभी इस्तेमाल करना जरूरी है यह आपकी वीडियो को एक प्रकार का Push देता है जैसे कि आप अपना YouTube Channel Fast Grow कर सकते हैं

Hash tags का इस्तेमाल आप लोग वीडियो डिस्क्रिप्शन में कर सकते हैं या तो फिर इसे आप अपने टाइटल में भी लगा सकते हैं

Collaboration

जब आपको वीडियो डालते हुए समय हो जाए तब आप बड़े YouTubers के साथ Collaboration भी कर सकते हैं और यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है यदि आपका चैनल नया है तब आप इस तरीके से बहुत ज्यादा मदद ले सकते हैं

आज के समय में इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा हो रहा है यदि आप ऐसा करते हैं तब आप बड़ी आसानी से अपना यूट्यूब चैनल जल्द से जल्द Grow कर सकते हैं

YouTube 50 Subscribers Live Update

यह एक नया अपडेट है इसका मतलब यह है कि यदि आपके 50 Subscriber’s है तब आप बाकी और किसी Youtuber के साथ Live जा सकते हैं यह एक बहुत अच्छा अपडेट है इसका इस्तेमाल करके आप अपना चैनल बड़ी जल्दी Grow कर सकते हैं

यह अपडेट हाल ही में लांच हुआ है यदि आपको इस अपडेट से फायदा उठाना है तो जल्द से जल्द अपने साथ वालों के साथ आरती लाइव आ सकते हैं जिससे कि आप दोनों का ही उसमें फायदा हो सकता है

Conclusion

हमें उम्मीद है आपको हमारा लेख How to Grow Youtube channel faster in Hindi पसंद आया होगा इसमें हमने YouTube Channel Grow करने के ऐसे कई सारे तरीके बताए हैं यदि जिन पर अमल करते हैं तब आप बड़ी आसानी से आगे बढ़ सकते हैं लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों तक पहुंचाएं ताकि उनके सवाल का जवाब How to Grow YouTube channel faster in Hindi का जवाब आसानी से मिल सके। और अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Comment