GDA Full Form in Hindi – GDA Kya Hai Kaise Kar

GDA Full Form in Hindi
GDA Full Form in Hindi

 

GDA का फुल फॉर्म General Duty Assistant होता है GDA को हिंदी में सामान्य कर्तव्य सहायक कहते हैं

GDA Kya Hai

GDA का मतलब होता है General Duty Assistant जोकि मरीज की देखरेख करता है और यह उसका काले होता है यह एक तरह से अगर कोई Patient है तो उसकी पूरी तरह से सहायता करता है

GDA एक सहायक के रूप में मरीज को दवाई देना उसको उठाना बैठा करना यह सब कार्य उसमें शामिल होते हैं

GDA सहायक मरीज की हर तरह से सेवा करते हैं अगर कोई पैरालाइज पेशेंट है और वह उठ बैठ नहीं पाता है तब सहायक उसकी पूरी तरह से मदद करता है

GDA का कोर्स करने के लिए कितनी फीस लगती है

GDA का कोर्स प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की तरफ से बिल्कुल मुफ्त सिखाया जाता है यानी कि सरकार की तरफ से आपको यह Skill सीखने को मिलती है

कोर्स पूरा सिखाने के बाद आपको इंस्टिट्यूट वाले ही Placement करा कर देते हैं जो की बहुत ही अच्छी बात है हालांकि शुरुआत में आपको Internship करनी होती है उसके बाद आपको आपकी पक्की जॉब मिल जाती है

GDA कैसे कर सकते हैं

GDA करने के लिए आपको पहले उसका कोर्स करना होता है जो कि बहुत ज्यादा जरूरी है इस कोर्स में आपको बहुत कुछ सिखाया जाता है

GDA के कोर्स में आपको ऐसी चीजें सिखाई जाती है जो कि आगे चलकर काम आने वाली है और ऐसी बहुत सारी चीजें हैं जोकि हर किसी को सीखना बहुत ज्यादा जरूरी होता है

GDA मैं कुछ BP और शुगर कैसे मापते हैं यह सब सिखाया जाता है ब्लड टेस्ट करना भी सिखाया जाता है और भी ऐसे कई तरीके के काम होते हैं ज्योति एक जनरल ड्यूटी असिस्टेंट कर सकता है

GDA का कोर्स लगभग 45 से 50 दिनों का होता है इसी के साथ जब आप इस कोर्स को खत्म कर लेते हैं उसके बाद आप Internship के लिए Apply कर सकते हैं

GDA में क्या काम करने होते हैं

  • मरीज को समय पर दवाई देना
  • मरीज को नेहला ना और भी अन्य काम अगर वह नहीं कर पाता है
  • Chest Press इमरजेंसी के समय
  • एकदम से खून निकल जाना और उसको रोकना

यानी कि इमरजेंसी के समय जो भी काम करना होता है वह सब इन लोगों को सिखाया जाता है और यह बहुत ज्यादा काम की चीज है आज के समय में आम लोग भी इसको सीखना पसंद करते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर किसी की जान बचाई जा सके जो कि बहुत अच्छी बात है

GDA Job Carrier

GDA का जॉब करियर कुछ इस प्रकार है अगर आप इंटर्नशिप के बाद कोई हॉस्पिटल या Personal Care मैं लगते हैं तब आप बड़ी आसानी से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं

अगर आप यह काम हॉस्पिटल में करते हैं तब आप को बड़ी आसानी से 15 से ₹20000 कमाने को मिल जाते हैं

Personal Care मैं आपको बहुत ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत होती है क्योंकि ऐसे में मरीज अपने घर पर होता है और उसको हर तरीके से दवाई मोहाया तराना समय पर और भी अन्य चीजें होती है

Personal Care मैं आप बड़ी आसानी से 20 से ₹25000 कमा सकते हैं हालांकि पर्सनल केयर में बहुत ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत ही होती है

यदि आप इस कोर्स को कर लेते हैं और फिलहाल अभी जॉब कर रहे हैं तब आपको शुरुआत में जॉब करनी होती है इसके बाद आप चाहे तो जैसा मैंने आपको बताया किसी की भी पर्सनल केयर कर सकते हैं

इसके अलावा आपके पास एक बहुत ही अच्छा विकल्प है यदि आपकी काबिलियत अच्छी होगी आपके काम करने का तरीका अच्छा होगा लोग आपको पसंद करेंगे तब आप सरकारी अस्पताल में आवेदन कर सकते हैं हालांकि जो भी उधर का Criteria होगा वह आपको पास करना होगा

Conclusion

हमें उम्मीद है आपको हमारा यह है लेख GDA Full Form in Hindi पसंद आया होगा इसमें हमने GDA के बारे में बहुत ही अच्छे से बताया और समझाया है जो कि आप सभी लोगों के लिए जाना अत्यंत महत्वपूर्ण है इसी के साथ इस लेख में जीडीए के बारे में हर तरह की आम जानकारियां आप सभी लोगों के साथ साझा की हैं हमारा लेख पूरा पढ़ने के लिए आप सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद

Read This Also

EWS Full Form in Hindi

GPA Full Form in Hindi

TNT Full Form in Hindi

REET Full Form in Hindi

TM Full Form in Hindi

Leave a Comment