CV Full Form In Hindi | CV Kya hai

CV Full Form in Hindi

CV Full Form in Hindi
CV Full Form in Hindi
CV का फुल फॉर्म Curriculum Vitae होता है CV का इस्तेमाल जब आप किसी कंपनी में जॉब के लिए जाते हैं तब आपका इंटरव्यू लिया जाता है तभी कंपनी वाले आप से CV मांगते हैं और उधर ही बीवी का इस्तेमाल होता है
आप सभी ने CV Full Form in Hindi के बारे में तो जान ही लिया है आइए अब बात करते हैं CV Kya Hota Hai ? कैसे बनता है ?

CV Kya Hai

CV का हिंदी में मतलब बायोडाटा भी आप कह सकते हैं हालांकि यह बहुत पहले कहा जाता था
CV एक ऐसा कागजात है जिसमें आपके बारे में आपकी अच्छी चीजों के बारे में लिखा होता है आपकी कलाओं के बारे में लिखा होता है जिसके बल पर आपको कंपनी चुनती है

CV Kaise Banta Hai

CV बनाने के लिए आपको उसमें चार चीजें डालना जरूरी है तभी आपका CV पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाता है
1. Personal Information
CV बनाते समय आपको अपनी निजी जानकारी देना जरूरी है जैसे कि अपना पूरा नाम ईमेल आईडी और उसके साथ आपका मोबाइल नंबर भी होना जरूरी है
2. Qualification
योग्यता का भी बहुत बड़ा रोल होता है आपके सीने में इससे पता चलता है कि आपने कितनी पढ़ाई की है
योग्यता से यह भी पता चल जाता है कि आपके पास कौन सी Skills है आपने क्या सीख रखा है जो कि उसमें डालना बहुत ज्यादा जरूरी है
3. Carrier
CV मैं आपके करियर से संबंधित भी जानकारियां होती है इसका मतलब होता है कि आपने पहले कहां कहां पर काम किया है
CV मैं आपके कार्य से संबंधित पूरी जानकारियां होती हैं
4. Work Experience
CV मैं आपका वर्क एक्सपीरियंस भी लिखा जाता है जैसे कि आपने अगर कोई एक कंपनी में काम किया है और आगे अगर आप कंपनी बदलते हैं तब आप अपने सीवी दिखा सकते हैं ताकि उन लोगों को मालूम पड़ सके कि आपने पहले कहां काम किया है
CV मैं Work Experience डालना बहुत ज्यादा जरूरी है यह आपका वेतन भी बढ़ाता है

Conclusion

हमें उम्मीद है आपको हमारा यह Post CV Full Form in Hindi पसंद आया होगा हमने सीवी के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया है जो कि आप सभी लोगों के लिए जानना अति महत्वपूर्ण है

Leave a Comment