RTE Full Form in Hindi – RTE Act 21A Kya Hai?

RTE Full Form in Hindi

RTE की फुल फॉर्म Right to Education होती है जिसे हिंदी में शिक्षा का अधिकार कहते हैं
RTE Full Form in Hindi
RTE Full Form in Hindi
आप सभी ने RTE Full Form in Hindi के बारे में जान लिया है आइए बात कर लेते हैं आखिर RTE क्या है कैसे शुरू हुआ और इसकी क्या Importance है इन सब के बारे में Detail से जानते हैं

RTE Kya Hai in Hindi

RTE यानी कि शिक्षा का अधिकार Act 2009 मैं लाया गया पर 1 अप्रैल 2010 में लागू किया गया और यह संविधान का 86 वा संशोधन है
आइए अब इसके बारे में कुछ और भी महत्वपूर्ण जानकारी ले लेते हैं जो कि बिल्कुल सामान्य है और हर किसी को पता होना अत्यंत महत्वपूर्ण दी है

RTE के उद्देश्य क्या है?

  • सबसे पहला उद्देश्य 6 से 14 साल तक के बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा मुफ्त प्रदान की जाएगी
  • लद्दाख दिसंबर 2002 में संविधान में 86 व संशोधन किया गया था और इसी के साथ इसमें अनुच्छेद 21A को जोड़ा गया हालांकि यह भी मौलिक अधिकारों की सूची में आता है
  • अनुच्छेद 21A को शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकार बना दिया गया
  • 26 अगस्त 2009 को राष्ट्रपति के हस्तक्षेप के बाद यह अधिनियम बन गया
  • भारत 135 बार देश है जिसने शिक्षा के अधिकार को लागू किया और आज के समय में भारत में शिक्षा का बहुत ज्यादा महत्व है

Read – TM Full Form in Hindi

RTE के अच्छे परिणाम क्या क्या है

  • आप सभी जानते हैं शिक्षा का अधिकार आज के समय में एक मूल अधिकार बन चुका है यानी कि यह अधिकार मौलिक अधिकारों की सूची में आता है इससे अनेक फायदे हैं
  • हर किसी को शिक्षा का अधिकार मिला जो कि आगे बढ़ने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है
  • शिक्षा का अधिकार एवं विकास करने से मानसिक रूप से भी विकास हो रहा है जो कि व्यक्ति के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है
  • आज के समय में हर किसी को शिक्षा मिलने पर वह अपनी रुचि के हिसाब से बेशक चुनता है और उसी में आगे बढ़ता है और साथ-साथ कामयाब होता है
  • शिक्षा के अनेक फायदे हैं और इसके उतने ही अच्छे परिणाम भी हैं अच्छी शिक्षा हासिल करके छात्र बहुत कुछ ऐसे काम कर सकते हैं जिससे कि वह अपने माता-पिता एवं देश का नाम रोशन कर सकें
  • सबसे बड़ी बात यह है कि शिक्षा होने से मानसिक विकास बहुत ज्यादा होता है और यह किसी भी मनुष्य के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है
  • जो परिवार शिक्षा को हासिल नहीं कर सकता था आज के समय में वह भी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रधान करवा सकता है और हर कोई आगे बढ़ सकता है

RTE के आने से पहले का भारत

आप सभी जानते हैं पहले के समय में भारत में जो भी कम पढ़े लिखे लोग हुआ करते थे या फिर कह सकते हैं कि अनपढ़ लोग हुआ करते थे उनके साथ बहुत ज्यादा भेदभाव किया जाता था हालांकि इसके पीछे का एकमात्र कारण यह है कि वह लोग शिक्षा को नहीं ले सकते थे आर्थिक तंगी के कारण जो कि बहुत ही आम बात थी पिछले जमाने में परंतु अब ऐसा कुछ नहीं है
Conclusion
हमें उम्मीद है आपको हमारा लेख RTE Full Form in Hindi पसंद आया होगा इसमें हमने RTE के बारे में और इसी के साथ RTE Full Form in Hindi के बारे में भी बताया है जो कि आज के समय में एक साधारण जानकारी है और हर किसी को यह पता होना अत्यंत महत्वपूर्ण है यदि आपको यह जानकारी पसंद आई समझ आई तो इसे उन लोगों के साथ शेयर कीजिए जिन्हें इसके बारे में नहीं पता ताकि वह लोग सीख सकें और इस लेख से मदद ले सके जोकि बहुत अच्छी बात होगी और हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Comment