DFO Full Form in Hindi – DFO Kya Hai

DFO Full Form in Hindi

DFO Full Form in Hindi
DFO Full Form in Hindi

 

DFO की फुल फॉर्म Divisional Forest Officer होती है जिसे हिंदी में संभागीय वन अधिकारी कहते हैं

आप सभी लोगों ने DFO Full Form in Hindi के बारे में जान लिया है आइए अब इसके बारे में कुछ अन्य जानकारियां भी ले लेते हैं जो कि आज के समय में हर किसी को जान लेना आवश्यक है

DFO Kya Hai or DFO Full Form in Hindi

DFO एक बहुत ही उच्च पद होता है इस पद पर बैठने वाले अफसरों को अपने दिए गए Forest Area का संरक्षण करना होता है और उसी के साथ वन पशु मिट्टी और अन्य चीजों का भी ध्यान रखना होता है

Read – TM Full Form in Hindi

Forest officer के पास ऐसे कई सारे अधिकार होते हैं जिनका इस्तेमाल वह वन की रक्षा के लिए करता है जो कि पशु और आम जनसंख्या के लिए भी जरूरी है

DFO के कार्य क्या होते हैं

  • वन में पशुओं पर होने वाले अपराध पर इनकी नजर होती है ताकि वह अपराध ना हो सके जोकि बहुत अच्छी बात है
  • वनों की अवैध कटाई करना अपराध में शामिल होता है इसी की देखरेख करने के लिए फॉरेस्ट ऑफिसर होते हैं
  • DFO एक तरह से जिला समिति के सदस्य भी होते हैं
  • DFO का एक कारण यह भी है यदि किसी व्यक्ति को वन में या फिर किसी भी पशु से उसे हानि होती है तो उसके लिए आर्थिक मदद का भी इंतजाम कर सकता है
  • DFO के और भी अपने कार्य होते हैं उसकी जमीन से संबंधित या दिए गए Area से संबंधित सभी कार्यों को देखता है

Read – GDA Full Form in Hindi

Forest Officer से आम जनसंख्या को क्या फायदा है

  • DFO हमारे वन की रक्षा करता है आप सभी जानते हैं वनों की कटाई अवैध होती है यहां तक बात सीमित नहीं है यदि पेड़ पौधे ना हो तो वातावरण बहुत ज्यादा दूषित भी हो जाएगा और लोगों को खुली हवा की जरूरत होती है तो वह भी नहीं मिल पाई जी जो कि एक प्रकार से ठीक नहीं है
  • DFO जंगल के क्षेत्र की पूरी रक्षा करता है ताकि ना तो आम जनसंख्या को कोई हानि हो और ना तो सिर्फ जंगल में रहने वाले जानवर और पशु को आम जनसंख्या से कोई परेशानी है और यह बहुत अच्छी बात है
  • वनों से हमें ऐसी कई प्रकार की जड़ी बूटी मिलती है जिससे कई घातक बीमारी ठीक हो सकती हैं और अधिक बीमारियों में जड़ी बूटियों बहुत ज्यादा काम आती है
  • DFO वनों की अवैध कटाई को पूरी तरह से रोकता है यदि ऐसा होता है तो उस पर कार्यवाही भी कर सकता है

Read – ETP Full Form in Hindi

DFO Kaise Bane

  1. DFO बनने के लिए आपको सबसे पहले Graduation करना जरूरी है आपको कुछ इन विषय में से ग्रेजुएशन करना है जैसे कि Environmental, Zoology, Botany, Agricultural, Horticulture, Forestry यदि आप इन विषय में से ग्रेजुएशन करते हैं तब यह आप की पहली सीढ़ी होती है
  2. यदि आप परेशान तब आप की लंबाई 165 CM होना जरूरी है और यदि आप महिला हैं तो आप की लंबाई 150 CM होना जरूरी है
  3. उम्र कम से कम 21 से 30 वर्ष होनी चाहिए इसके बीच यदि आप हैं तब आप बड़ी आसानी से आवेदन कर सकते हैं
  4. आपको भारतीय भूगोल अर्थव्यवस्था और पर्यावरण के बारे में पढ़ना बहुत ज्यादा जरूरी है

Conclusion

हमें उम्मीद है आपको हमारा लेख DFO Full Form in Hindi पसंद आया होगा इसमें हमने DFO के बारे में ज्यादातर जानकारी आप सभी लोगों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास किया है और इसी के साथ हमने DFO Full Form in Hindi के बारे में भी आप लोगों को बताया है जो कि सामान्य जानकारी है हर किसी को पता होना अत्यंत महत्वपूर्ण है पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों तक पहुंचाएं और अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Comment