Data Entry : डाटा एंट्री में मिलेगा रोजगार के अवसर,जानें डाटा एंट्री में जॉब पाने के क्या है तरीके
Table of Contents
आज हम सभी डिजिटल के दुनिया में रहते है। यहां पर हम चाहे जितना पैसा कमा लें फिर भी कम पी पड़ जाता है। ऐसे मे लगभग सभी लोग किसी ना किसी तरीके से पैसा कमाना चाहते है। वैसे तो आजकल कई ऐसे प्लेटर्फाम हो गए है जहा से आप आसानी से पैसे कमा सकते है। इन सभी तरीकों में सबसे आसान तरीका है डेटा एंट्री और सबसे खास बात यह है कि आप अपने मोबाइल फोन से भी पैसे कमा सकते हैं।
डाटा एंट्री क्या होता है –
आज के समय में डाटा एंट्री एक बहुत ही आसान काम हो गया है। इस समय तो इस काम की डिमांड इतनी ज्यादा हो गई है हर कोई यह काम करके पैसा कमाना चाहते है। खासकर स्टूडेंट्स और हाउसवाइफ जैसे लोगों के लिए जो कि पार्ट टाइम काम करके कुछ पैसा कमाना चाहते हैं। डाटा एंट्री जॉब में आपको किसी कंपनी या किसी अस्पताल, सरकारी कार्यालयों जैसे विभाग में काम करने का मौका मिल सकता है। इसमें आपको इन विभागों की डाटा एंट्री करनी होती है। वैसे डाटा एंट्री जॉब में आपको बस दिए गए जानकारी को डाटा के तौर में स्टोर करना होता है। डाटा एंट्री के काम को आप एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, नोट पैड जैसे सॉफ्टवेयर में भी काम करना होता है। वैसे डाटा एंट्री जॉब में आपको बहुत सारे प्रकार के डाटा मिल जाते है जिसको आपको उस कंपनी के वेबसाइट या उस विभाग की वेबसाइट में डाटा एंट्री करनी होती है। ऐसी बहुत सारी प्राइवेट कंपनियां होती हैं जोकि आपको डाटा एंट्री की नौकरी प्रदान कराती है। इसमें आपको उस कंपनी के एम्प्लोयी की फुल डिटेल्स की जानकारी को डाटा के तौर पर स्टोर करना होता है।
इसमें आपको कंपनी या विभाग द्वारा डाटा की जाती है आपको बस इस डाटा को देखते हुए कंपनी की वेबसाइट में एंट्री करना होता है। और इस डाटा एंट्री जॉब के लिए ज्यादा पढ़ने की जरूरत नही होती है। बस कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होना जरूरी होता है।
डाटा एंट्री कितने प्रकार के होते हैं –
आजकल तो जैसे-जैसे कंपनियां और इंडस्ट्री बढ़ती जा रही है,वैसे ही डाटा एंट्री जॉब की मांग बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है। हर साल लगभग लाखों लोग डाटा एंट्री के काम को करते हैं और अच्छा पैसा भी कमा लेते हैं। इसलिए यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि Data Entry में कैसे करते है और यह कितने प्रकार की होती है।
डाटा एंट्री जॉब कई तरह के होते हैं जो इस तरह है –
- ऑनलाइन फॉर्म भरना
- ऑनलाइन सर्वे जॉब
- कैप्चा एंट्री जॉब
- कॉपी और पेस्ट जॉब
- कैप्शनिंग
- फॉर्मेटिंग और एडिटिंग जॉब
- इमेज से टेक्स्ट डेटा एंट्री
- ऑडियो टू टेक्स्ट
- कैप्शनिंग
- फॉर्मेटिंग और एडिटिंग जॉब
- इमेज से टेक्स्ट डेटा एंट्री
- वीडियो टू टेक्स्ट
- मेडिकल ट्रांसक्रिप्शनिस्ट
- ऑनलाइन डेटा कैप्चरिंग जॉब
- ईमेल प्रोसेसिंग
- डेटाबेस अपडेट कर रहा है
- कैटलॉग डाटा एंट्री ऑपरेटर
- पेरोल डाटा एंट्री ऑपरेटर
- वेब आधारित में डेटा दर्ज करना
- कंटेंट राइटिंग
आपको इतने सारे डाटा एंट्री के जॉब मिल सकते है इसमें आपको कुछ करना नहीं होता है सारी की सारी जानकारी आपको आपके क्लाइंट द्वारा दी जाती है आपको बस वह सारी जानकारी एमएस वर्ड एमएस एक्सेल नोटपैड पीडीएफ के फॉर्म में तैयार करना होता है।
डाटा एंट्री कैसे करें –
सबसे पहले डाटा एंट्री करने के लिए आपको क्लाइंट द्वारा एक डाटा दिया जाता है उसी डाटा को आपको डिजिटल फॉर्म में भरकर देना होता है। जैसे कि आपको क्लाइंट द्वारा दिए गए डाटा को एमएस वर्ड, एक्सेल, पीडीएफ में लिखते है। कोई भी कंपनी अपनी डेटाबेस को अपडेट कराने के लिए डाटा एंट्री का काम करती है। साथ ही वह अपने डाटा एंट्री ऑपरेटर को भी अपनी कंपनी की डाटा भी देती है और उस ऑपरेटर को इसी डाटा को कंप्यूटर या अपने मोबाइल के माध्यम से उसके डेटाबेस में लिखना होता है आप डाटा एंट्री कार्य के लिए एमएस वर्ड, एक्सेल, गूगल शीट, गूगल डॉक, पीडीएफ और भी कई सारी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
डाटा एंट्री का कार्य स्कैनिंग –
अगर आपका डाटा एंट्री का कार्य स्कैनिंग वाला है तब आप अन्य सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके बहुत सारी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपनी क्लाइंट के डेटाबेस में डाल सकते हैं। आपको डाटा एंट्री कार्य में आपको स्पेलिंग चेक और भी कई सारी डाटा को चेक करना ही होता है विभिन्न विभिन्न प्रकार के डाटा एंट्री कार्य होते हैं।
वैसे तो आपको इन सभी डाटा एंट्री के कार्यों के लिए अलग-अलग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते है। इसमे सबसे ज्यादा डाटा एंट्री के कार्य को करने के लिए आपके अंदर थोड़ी सी टेक्नोलॉजी की जानकारी होना जरूरी होता है क्योकि आप इसकी सहायता से अपनी डाटा एंट्री के कार्य को बहुत आसानी से कर सकते है।
मोबाइल से डाटा एंट्री कैसे कर सकते है –
हम कंप्युटर पर तो डाटा एंट्री आसानी से कर सकते है लेकिन अगर डाटा एंट्री को मोबाइल से करने की जब बात होती है तब हम थोड़ा सा निराश हो जाते है क्योंकि मोबाइल पर ऐसा तरीका नहीं है जिसकी मदद से हम आसानी से डाटा को एंट्री को किया जा सकता है। तो इससे आपको निराश होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि अब वर्तमान समय मे एक ऐसा तरीका मौजूद है जिसकी मदद से हम डाटा को बिल्कुल कंप्युटर की तरह बड़ी ही आसानी से एंट्री कर सकते है बस इसके लिए आपको इन कुछ जरूरी स्टेप्स को फॉलो करके किया जा सकता है।
“Lio App से डाटा एंट्री करना होता है –
इसके लिए सबसे पहले आप प्ले स्टोर पर जाकर Lio App को इंस्टॉल कर सकते है।
अगर आप मोबाइल से डाटा एंट्री करना चाहते है तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है “Lio App से डाटा एंट्री करना ही होता है, क्योंकि प्ले स्टोर पर इससे बेहतर कोई भी डाटा एंट्री का Application उपलब्ध नहीं होता है। वैसे तो माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल का अपना खुद का मोबाइल App होता है लेकिन उसे इस्तेमाल करने के लिए पैसे Pay करने होते है और App का UI भी इतना अच्छा नहीं माना जाता है। लेकिन Lio App बिल्कुल फ्री होता है और इसका UI भी बहुत ही साधारण होता है, जिसकी वजह से हम बड़ी आसानी से इस App के माध्यम से मोबाइल से डाटा एंट्री का काम कर सकते है। इसलिए सबसे पहले हमें प्ले स्टोर में जाकर Lio – Excel notebook register सर्च करना है और Lio App को अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना होता है।
Lio App को ओपन करके उस पर साइन अप करना –
सबसे पहले Lio App को अपने फोन में प्ले स्टोर के माध्यम से इंस्टॉल करने के बाद, उस App को ओपन करना है और फिर उसके बाद कोई भी एक भाषा सिलेक्ट करके फिर ये सब करने के बाद अंत में अपने मोबाइल नंबर या फिर गूगल आईडी का उपयोग करके आप Lio App में साइन अप कर सकते है।