आपका स्वागत है हमारे लेख में आज का BFA Full Form in Hindi आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर BFA क्या है BFA का मतलब क्या है BFA की फीस क्या है BFA के लिए कौन सा कॉलेज अच्छा है BFA कहां से कर सकते हैं ऐसे कई सवालों का जवाब आपको इस लेख में मिलने वाला है
आज के समय में हर कोई काम करता है परंतु बहुत ही कम लोग हैं जो कि अपने मनपसंद का काम करते हैं तो अपने अंदर के हुनर को बढ़ावा देना और उसके साथ चलना जरूरी होता है आज का विषय इसी से संबंधित है आइए पूरी जानकारी लेते हैं
BFA Full Form in Hindi
Table of Contents
BFA की फुल फॉर्म Bachelor of Fine Arts होती है. जिसे हिंदी में ललित कला स्नातक कहते हैं
आप सभी लोगों ने BFA Full Form in Hindi के बारे में तो जान ही लिया है आइए बात कर लेते हैं आखिर BFA क्या होता है जिसके बारे में जानना अत्यंत महत्वपूर्ण है
BFA Kya Hai
BFA यानी कि Bachelor of Fine Arts एक प्रकार से Undergraduate Course होता है बहुत से छात्र इस कोर्स को लेना आज के समय में पसंद करते हैं
इस कोर्स में आपको Visual Arts और Performance Arts के बारे में सिखाया जाता है उसकी जानकारी दी जाती है हालांकि इसके अंदर ऐसी बहुत सारी चीजें आती है जिनके बारे में हम विस्तार से बात करने वाले हैं
BFA में Visual Arts क्या होता है
इस भाग में आपको मूर्ति बनाना फोटोग्राफी करना, पेंटिंग करना एनिमेशन तैयार करना और इसके अलावा लिटरेचर और उससे संबंधित कई सारी चीजें पढ़ाई और सिखाई जाती है जो कि इस कोर्स में आती है
इस भाग के अलावा हमारे पास एक दूसरा भाग है जो कि इस कोर्स के अंदर ही आता है और वह भी सिखाया जाता है आइए अब उसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं
BFA में Performance Arts क्या होता है
Performance Arts वाले भाग में आपको Acting, Dancing, Singing, Theater इसके अलावा और भी संबंधित चीजें दिखाइए एवं पढ़ाई जाती है
यह स्कोर्स का दूसरा भाग है आप अपने मन मुताबिक कुछ भी एक विकल्प चुन सकते हैं और उसको लेकर आगे बढ़ सकते हैं सीख सकते हैं और अपनी जिंदगी में काबिल बन सकते हैं
BFA का कोर्स करने के लिए योग्यता क्या है
BFA Course करने के लिए आपको सबसे पहले 12वीं कक्षा 50% या उससे ज्यादा अंक से पास करनी जरूरी है इसके अलावा आपको ऊपर दिए गए विषयों में रूचि होनी चाहिए या थोड़ी बहुत जानकारी होना जरूरी है जैसे की एक्टिंग में फोटोग्राफी में इससे संबंधित आपको कुछ ना कुछ आना जरूरी है
यदि आप इस कोर्स को करना चाहते हैं तब आपको विषय में रुचि होना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि तभी आप चीजों को अच्छे से समझ सकते हैं और उसको फिर आगे भी चला सकते हैं और सीखने को भी आप बहुत अच्छे से सीख सकते हैं क्योंकि हर काम रुचि के साथ होता है
BFA Course 3 से 4 साल का होता है और इस कोर्स को करने के लिए आपको कम से कम आपकी उम्र 18 वर्ष होना जरूरी है तब आप यह कोर्स आसानी से कर सकते हैं
BFA का कोर्स कहां से करें
BFA का कोर्स करने के लिए आप सरकारी कॉलेज से भी कर सकते हैं परंतु वहां पर आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है यदि आप वह पास कर लेते हैं तब आप आसानी से दाखिला ले सकते हैं
BFA का कोर्स आप लोग प्राइवेट कॉलेज से भी कर सकते हैं वहां पर सीधा दाखिला होता है परंतु आप सभी जानते हैं प्राइवेट कॉलेज में फीस ज्यादा लगती है
बीएफ ए का कोर्स कहां से और कौन से कॉलेज से करना है यह सब आप लोगों के ऊपर निर्भर करता है हमने आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देती है सारा निर्णय आप लोगों के ऊपर है
BFA Course Fees in Hindi
BFA Course की फीस अगर आप सरकारी कॉलेज से करते हैं तब आपकी फीस कम लगती है लेकिन उसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना जरूरी होता है यदि आपस में पास होते हैं तब आपको Select किया जाता है
BFA Course प्राइवेट कॉलेज में थोड़ा महंगा होता है जैसे कि 15000 से शुरुआत होती है और यह कुछ ₹30000 या उससे अधिक भी जा सकता है लेकिन यहां पर आप का सीधा दाखिला होता है यहां पर आपका एंट्रेंस एग्जाम नहीं देना होता है हालांकि एंट्रेंस एग्जाम कॉलेज के ऊपर निर्भर करता है
BFA Job and Salary Opportunity
यदि आपने बीएफ ए का कोर्स कर लिया है तब आप बड़ी आसानी से एक्टर भी बन सकते हैं या तो फिर Art Teacher भी बन सकते हैं
हमने आपको कई सारे विषय के बारे में बताया है आप इनमें से किसी एक को भी चुन कर आगे बढ़ सकते हैं और जॉब कर सकते हैं
BFA करने के बाद आपकी शुरुआती सैलरी लगभग 20 से 30000 होती है या फिर इससे ज्यादा भी हो सकती है यह आपकी कम्युनिकेशन स्किल और आपको काम कितना आता है उसके ऊपर निर्भर करता है आप सब बड़ी आसानी से इसमें अपना भविष्य बना सकते हैं
BFA Full Form in Hindi विषय का निष्कर्ष
उम्मीद है आप सभी लोगों को हमारा लेख BFA Full Form in Hindi पसंद आया होगा इसमें हमने बीएसए के बारे में अधिक जानकारी देने का पूरा प्रयास किया है ज्यादातर हमने सभी चीजों को इस लेख में बताया है और इसी के साथ हमने सबसे साधारण चीज BFA Full Form in Hindi के बारे में बताया है जो कि एक सामान्य ज्ञान की बात है हर किसी को पता होना जरूरी है इसे आगे तक पहुंचाएं और अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद