10 Lines on Jal Hi Jeevan Hai in Hindi: आज का विषय होने वाला है आप सभी जानते हैं जल हमारी जिंदगी में बहुत महत्व रखता है हर छोटे से बड़े काम चाहे वह घरेलू हो या फिर कुछ अन्य जल की जरूरत पड़ती है
आज हम आप सभी लोगों को जल ही जीवन है के बारे में 10 लाइन या वाक्य बताने वाले हैं यह लेख Class 1,2,3,4,5,6,7,8 के लिए होने वाला है इसके अलावा अन्य लोग भी इसे पढ़ सकते हैं तो चलिए इस लेख की शुरुआत करते हैं
Set 1: 10 Lines on Jal Hi Jeevan Hai in Hindi
Table of Contents
-
- जल जिंदगी जीने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है
- जल का बहुत महत्व है
- जल है तो कल है
- मनुष्य के शरीर में 70 प्रतिशत जल होता है
-
- जीवित रहने के लिए जल बहुत ज्यादा जरूरी है
- मनुष्य को स्वस्थ रखने पर जल बहुत ही ज्यादा जरूरी है
- मछलियों के लिए और पशु पक्षियों के लिए जल बहुत महत्वपूर्ण है जिसके कारण वह जिंदा रहते हैं और जंगल में उन्हें अच्छी जिंदगी मिलती है
- जल घरेलू काम में आता है
- जल खाना बनाने के उपयोग में भी आता है
- जल हमारे जीवन व्यतीत करने के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है
Set 2: 10 Lines on Jal Hi Jeevan Hai in Hindi
- जल जिंदगी जीने के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है यदि जल नहीं होगा तो कोई पशु पक्षी इंसान जीवित नहीं रह सकता है
- पशु पक्षियों के लिए जल बहुत ज्यादा जरूरी है जिस जगह जल नहीं होता वहां पशु पक्षी जीवित नहीं रहते
- जल के बिना जीवन संभव nhi है
- जल हमें नदी तालाब कुआं और कई जगह से मिलता है
- जल का इस्तेमाल बहुत सारे बड़े कार्यों में भी किया जाता है
- खारे पानी को मशीन में सही कर के यानी कि फिल्टर करके लोगों तक पहुंचाया भी जाता है
- जल के कारण इंसान Healthy बना रहता है यदि जल नहीं होगा तो काफी सारी गंदगी की वजह से बीमारियां हो सकती हैं और जीवित भी रहना बहुत मुश्किल है
- जल को जरूरत के हिसाब से उपयोग में लाना जरूरी है
- जल हर किसी काम आता है
- जल हर किसी के लिए बहुत उपयोगी है और इसे सही ढंग से उपयोग में लाना चाहिए
10 Lines on My Best Friend in Hindi
जल ही जीवन है पर 10 लाइन Class 1st, 2nd, 3rd, 4th, 5th
- जल है धरती की शान जल की वजह से जीवित है सारा जहां
- जल की जरूरत हर किसी को है चाहे वह बच्चा बूढ़ा या जवान कोई भी हो इसीलिए जल को जरूरत से ही इस्तेमाल करना चाहिए
- जल से बहुत सारे काम होते हैं
- जल प्रकृति का तोहफा है
- पूरे ब्रह्मांड में केवल धरती पर ही जल पाया गया है
- मनुष्य के लिए और जीव जंतु पशु पक्षी हर किसी के लिए जल बहुत महत्वपूर्ण है
- जल की वजह से हर काम होता है जल की वजह से हर कोई स्वस्थ रहता है
- अगर आज पानी बचाएंगे तभी हमारा कल अच्छा होगा
- अगर जल नहीं होगा तो कोई भी जीवित नहीं रह सकेगा
- जल जितना ज्यादा हो सके बजाएं क्योंकि यह आने वाले समय में हर किसी को जरूरत पड़ती है
जल कैसे बचाएं 10 वाक्य
-
- पानी भरते समय ध्यान रखें कि पानी भरते भरते टंकी से पानी ना फेंकने लगे उसका खास ख्याल रखना है
- अपने घर में खराब पानी का नल जिसमें से पानी टिप टिप गिरता रहता है उसे जल्द से जल्द सही कराएं
- पानी को बेवजह बर्बाद ना करें
- पानी का इस्तेमाल खेल खिलौने या किसी भी तरह का खेल खेलने में ना करें
- पानी को उपयोगी तौर पर इस्तेमाल करने की कोशिश करें
- कपड़े धोते समय उतने ही पानी का इस्तेमाल करें जितनी जरूरत है कई लोग केवल पानी बहाते जाते हैं
- मनुष्य को नहाते समय ज्यादा पानी खर्च नहीं करना चाहिए केवल जरूरत के हिसाब से पानी खर्च करना चाहिए
- खराब पानी यार थोड़ा गंदा पानी आप उसको दोबारा उपयोग में ला सकते हैं घर की गाड़ी या कुछ और साफ सफाई के लिए
- बेवजह साफ पानी से गाड़ी या घर के जीने घरेलू अन्य काम जैसे पहुंचा ना लगाएं हो सके तो पानी दोबारा इस्तेमाल करने का प्रयास करें ज्यादा गंदे पानी से करने की भी जरूरत nhi होती hai
- अपने आसपास कहीं पर जल बेवजह बहता है तो उसका खास ध्यान रखें लेकिन शुरुआत आपको अपने घर से करनी होगी
Conclusion For the Topic 10 Lines on Jal Hi Jeevan Hai in Hindi
हमें उम्मीद है आपको हमारा लेख 10 Lines on Jal Hi Jeevan Hai in Hindi पसंद आया होगा इसमें हमने जल ही जीवन है पर 10 लाइन निबंध आप सभी लोगों को बताया है और इसी के साथ हमने जल कितना महत्वपूर्ण है जल को कैसे बचाएं उसके बारे में आपको जानकारी दी है इस लेख को आगे तक पहुंचाने की जरूरत है ताकि सब लोग सीख सके समझ सके और हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी लोगों का धन्यवाद