10 Lines on My Best Friend in Hindi – 10 Easy Lines for Best Friend

10 Lines on My Best Friend in Hindi आज का विषय होने वाला है और यह बहुत ही रोचक लेख होने वाला है आज का यह विषय कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक के छात्रों के लिए होने वाला है इसके अलावा अन्य लोग भी उसको पढ़ सकते हैं और अपने पुराने दिन याद कर सकते हैं तो चलिए इस लेख की शुरुआत करते हैं

10 Lines on My Best Friend in Hindi
10 Lines on My Best Friend in Hindi

 

आप सभी जानते हैं हर किसी की जिंदगी में एक सच्चा दोस्त जरूर होता है जिसकी हर किसी को जरूरत पड़ती है वह आपकी खामियों को भी जानता है समझता है और आपके डर को जानता है आपकी अच्छाइयों को जानता है जो कि साधारण बात है और उसके लिए आप उसे अच्छे से जानते हैं

हर किसी व्यक्ति को अपनी जिंदगी जीने के लिए और कह सकते हैं अच्छे से जीने के लिए एक सच्चे दोस्त की जरूरत होती है ज्योति जरूरी है दोस्तों से ही जिंदगी में हंसी बरकरार रहती है और कुछ ऐसा भी कह सकते हैं कि कई लोग या कई दोस्त कुछ ऐसा साथ देते हैं जिससे जिंदगी भी बदल जाती है

Rohit: 10 Lines on My Best Friend in Hindi

  1. मेरे मित्र का नाम रोहित है
  2. रोहित मेरे साथ मेरे विद्यालय में पड़ता है
  3. रोहित हमेशा मेरे साथ बैठता है और हम साथ में पढ़ाई करते हैं
  4. रोहित और मैं साथ में खाना भी खाते हैं
  5. विद्यालय में लंच के समय हम साथ में खेलने भी जाते हैं
  6. रोहित मेरे विज्ञान के सवाल हल करने में मेरी मदद करवाता है
  7. रोहित और मैं साथ में एक्सरसाइज करने शाम के समय पारक की जाते हैं
  8. हम दोनों हर संडे रोहित के बड़े भैया के साथ घूमने भी जाते हैं
  9. मैं और रोहित अपने टीचर के बहुत ही अच्छे छात्र कक्षा में माने जाते हैं
  10. रोहित मेरा सबसे अच्छा दोस्त है

IDC Full Form in Hindi

Sahil: 10 Lines on My Best Friend in Hindi

  1. साहिल मेरा बहुत अच्छा और सच्चा दोस्त है
  2. साहिल मेरे साथ मेरे विद्यालय में पड़ता है हमारा विद्यालय साहिल के घर के पास है
  3. मैं और साहिल लंच के समय एक साथ लंच करते हैं और फिर उसके बाद खेलने जाते हैं
  4. विद्यालय की छुट्टी के समय मैं और साहिल साथ में आते हैं
  5. साहिल गणित के प्रश्न हल कराने में मेरी बहुत ज्यादा मदद करता है
  6. मैं और साहिल संडे वाले दिन साथ में फुटबॉल खेलते हैं
  7. मुझे साहिल के साथ फुटबॉल खेलना बहुत ज्यादा पसंद है
  8. मैं साहिल के साथ में पढ़ाई भी करता हूं
  9. साहिल गणित और इंग्लिश में बहुत ही अच्छा है
  10. साहिल मेरा सबसे अच्छा दोस्त है

Guru Tegh Bahadur Essay in Hindi

Lokesh: 10 Lines on My Best Friend in Hindi

  1. मेरे दोस्त का नाम लोकेश है
  2. मैं और लोकेश विद्यालय में साथ में पढ़ते हैं
  3. मैं और लोकेश एक ही क्लास में है
  4. मैं और लोकेश लंच के समय साथ में खाना खाते हैं और इसके बाद हम खेलने चले जाते हैं
  5. मैं लोकेश के साथ चेस खेलना पसंद करता हूं
  6. लोकेश को चैस खेलना बहुत ज्यादा पसंद है और वह इस गेम में माहिर भी है
  7. मैं और लोकेश संडे वाले दिन लोकेश के पिता के साथ घूमने और खेलने भी जाते हैं
  8. लोकेश का परिवार मुझे बहुत अच्छा है
  9. मैं और लोकेश साथ में इंग्लिश क्लास लेने भी जाते हैं
  10. मेरे लिए लोकेश मेरा सबसे अच्छा दोस्त है

GS Full Form in Hindi

FAQ. 10 Lines on My Best Friend in Hindi

सबसे अच्छा दोस्त कौन हो सकता है ?

उत्तर – सबसे अच्छा दोस्त वह है जो आपके गलत करने पर आपको टोके और आपको अच्छाई का रास्ता दिखाएं इसके अलावा आपके खराब समय पर आपका साथ दे वही आज के समय में एक अच्छा और सच्चा दोस्त कहलाता है

सच्चे दोस्त कब और कहां से बनते हैं ?

उत्तर – आखिर तक साथ देने वाले दोस्त आपके विद्यालय से बनते हैं या फिर कह सकते हैं जो आपको बचपन से जानते हैं वह आप के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं वह आपका हर जगह साथ देते हैं

क्या जिंदगी में दोस्त होना जरूरी है ?

उत्तर – जी हां जिंदगी में दोस्त होना बहुत ज्यादा जरूरी है जिससे कि जिंदगी में हंसी बनी रहती है और समय-समय पर आप उनसे कुछ सवाल भी पूछ सकते हैं जिसका हल आपको बड़ी आसानी से मिल सकता है इस वजह से जिंदगी में दोस्त होना जरूरी है

दोस्ती किस इंसान से करनी चाहिए ?

उत्तर – दोस्ती हर एक उस इंसान से करनी चाहिए जिससे भी आपको लगता है कि यह बहुत ही अच्छा इंसान है या फिर वह आपकी तरफ रुचि रखता हो आपकी मदद करता हो तब आप बड़ी आसानी से उसे अपना दोस्त बना सकते हैं हालांकि आपको भी सब की मदद करनी होती है

दोस्त के बारे में कुछ खास बातें बताइए ?

उत्तर – ऐसी कई सारी बातें हैं जैसे कि सही समय पर काम आना या फिर ऐसा कोई सुझाव जिससे आपका काम बन सकता है या फिर एक अच्छा व्यवहार भी दोस्ती कहलाता है हालांकि हर किसी को हर किसी व्यक्ति के लिए मदद करनी चाहिए चाहे वह दोस्त क्यों ना हो

Leave a Comment