Tally Course Kya Hai, टैली कोर्स जॉब सैलरी

आज का विषय: Tally Course Kya Hai, टैली कोर्स के बारे में होने वाला है इस लेख में टैली से संबंधित हर तरह की जानकारी आप सभी लोगों के साथ साझा की जाएगी जानकारी को ध्यानपूर्वक पड़े

Tally Kya Hai

Tally एक ऐसा कोर्स है जिसमें किसी कंपनी या व्यापार के लेनदेन हिसाबो किताब रखने के बारे में सिखाया और बताया जाता है

यह Accounting से संबंधित कोर्स है और ताली एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो की खाते के रिकॉर्ड हिसाब को किताब रखने के लिए उपयोग में आता है

इस सॉफ्टवेयर का काम केवल इतना है जो भी कंपनी या व्यापार का लेनदेन होता है या फिर हिसाब किताब होता है कहां से कितना पैसा आया गया उन सभी बातों का हिसाब इस सॉफ्टवेयर में रिकॉर्ड हो जाता है और पुराने से पुराना डाटा निकलना आसान भी होता है

Also Read: BFA Course and Salary Detail

Tally Course Kitne Month ka Hai

Tally करने का कोर्स केवल एक से तीन महीने के बीच में होता है यानी की 3 महीने में यह कोर्स सीखा जा सकता है

इसमें 1 साल का डिप्लोमा कोर्स भी होता है जो करने के बाद आपको सर्टिफिकेट मिल जाता है

Tally Course ki Fees Kitni Hai

टैली कोर्स की फीस लगभग 8 से ₹10000 के बीच में होती है

टैली कोर्स की फीस संस्थाओं के हिसाब से अलग-अलग भी हो सकती है हालांकि यह एक माध्यमिक आंकड़ा है

Tally Course Kon Kar Sakta Hai

टैली का कोर्स कोई भी 12वीं कक्षा पूरी होने के बाद आसानी से कर सकता है

यदि छात्र ने विद्यालय में कॉमर्स विषय से पढ़ाई की है तब उसके लिए यह कोर्स करना और भी आसान हो जाता है

Tally Course Ke Baad Salary Kitni Hoti Hai

टैली का कोर्स करने के बाद आपकी सैलरी 10000 से 25000 के बीच में होती है यह कंपनी पर भी निर्भर करता है

हालांकि एक्सपीरियंस लेने के बाद सैलरी बढ़ती जाती है और यह आंकड़ा सभी कंपनी या व्यापार का अलग-अलग भी होता है

Tally Course Karne ke Fayede

टैली कोर्स करने से हिसाब किताब कंप्यूटर के द्वारा बड़ी आसानी से सीखा जा सकता है

यह कोर्स कम समय में पूरा सीख जा सकता है

बाहर नौकरी करने के बाद इसका इस्तेमाल आप अपने खुद के किसी भी तरह के व्यापार में भी कर सकते हैं

Conclusion

हमें उम्मीद है आपको हमारा लेख Tally Course Kya Hai पसंद आया होगा इसमें हमने सभी प्रकार की जानकारी देने का प्रयास किया है यदि कुछ छूटा हो तो आप अपना सवाल कमेंट सेक्शन द्वारा पूछ सकते हैं इसी तरह के और भी कंटेंट देखने के लिए आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद

Leave a Comment