Poco x6 Neo expected launch date: शाओमी सब ब्रांड पोको अपने बेहतरीन स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है | जानकारी के मुताबिक पोको अपना नया स्मार्टफोन अगले महीने यानी के मार्च तक लांच करने जा रहा है | बता दें की ये फ़ोन पोको बजट सेगमेनेट में लॉन्चग करेंगे जिसकी जानकारी अभी आनी बाकी है | चलिए जानते हैं फ़ोन के कुछ स्पेसिफिकेशन |
POCO X6 Neo के संभावित कीमत और स्पेस्फिकेशन
प्रोसेसर – प्रोसेसर की बात की जाये तो poco x6 Neo में मीडियाटेक डेमेन्सिटी 6080 soc लगा हुआ है |
डिस्प्ले – उम्मीद है की इस मॉडल में 6. 67 इंच की डिस्प्ले मिलेगी |
बैटरी – जानकारी के मुताबिक पोको के इस मॉडल 5000 एमएएच मिलेगी जो 33 वॉट के फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी |
ऑडियो जैक – सूत्रों के माने तो फ़ोन 3.5mm ऑडियो जैक के साथ आएगा | साथ हे ये फ़ोन धूल पानी से सुरक्षा के लिए आईप 54 की मानक रेटिंग मिलने की सम्भाना है |
POCO X6 Neo expected price
बताया जा रहा है की पोको इस स्मार्ट फ़ोन को बजट सेगमेंट में लांच करेगा | ऐसे में इस फ़ोन की अनुमानीत कीमत लगभग 15000 हो सकती है | साथ हे यह बताने चले के कंपनी की तरफ से अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी गई है |
ये भी पढ़े- स्मार्ट होम डिवाइस जो आपके घर को दें प्रीमियम लुक, कीमत जानकर हो जायेंगे हैरान