PFMS Full Form in Hindi | पीएफएमएस डीबीटी क्या है

PFMS Full Form in Hindi
PFMS Full Form in Hindi

 

PFMS की फुल फॉर्म Public Financial Management System होती है। जिसे हिंदी में सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली कहते हैं।

PFMS Kya Hai

PFMS एक प्रकार का ऑनलाइन पेमेंट सॉफ्टवेयर है इस पोर्टल की शुरुआत लगभग 2009 में की गई थी। इस पोर्टल को खुलवाने का उद्देश्य केवल लिए है था कि सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि समय समय पर लोग आसानी से जांच कर सके।

हालांकि इसका पुराना नाम जो कि CPSMS हुआ करता था, जो कि बदलकर अब पीएफएमएस कर दिया गया है।

पीएफएमएस डीबीटी क्या है

इस पोर्टल का सबसे बड़ा लाभ यह है कि राशि सीधा बैंक में भेजी जाती है, जिससे की भ्रष्टाचार नहीं होता है। जिसे हम डीबीटी कहते हैं, जिसका मतलब डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर होता है।

DBT Full Form in Hindi

Conclusion For PFMS Full Form in Hindi

उम्मीद है आपको हमारा लेख PFMS Full Form in Hindi पसंद आया होगा इसमें PFMS से सम्बंदित सामान्य जानकारी आप सभी लोगो के साथ साझा की है। इसी के साथ फुल फॉर्म की जानकारी आपको दी है। अंत तक पड़ने के लिए धन्यवाद्।

SOG Full Form in Hindi

GDS Full Form in Hindi

Leave a Comment