MCD Full Form in Hindi – MCD Kya Hai (12 Areas)

MCD Full Form in Hindi

MCD Full Form in Hindi
MCD Full Form in Hindi
MCD की फुल फॉर्म Municipal Corporation of Delhi होती है जिसे हम हिंदी में दिल्ली नगर निगम कहते हैं
आप सभी ने MCD Full Form in Hindi के बारे में तो जान ही लिया है आइए बात कर लेते हैं आखिर दिल्ली नगर निगम क्या है कैसे काम करता है और इसके बारे में कुछ अन्य जानकारी जो कि आज के समय में हर किसी को पता होना जरूरी है

दिल्ली नगर निगम (MCD) क्या है or MCD Full Form in Hindi

दिल्ली तीन नगर निगम द्वारा संचालित किया जाता है
  1. नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल (NDMC)
  2. दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (MCD)
  3. दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड (DCB)

 

2012 में एमसीडी को और भी दो हिस्सों में बांट दिया गया पहला उत्तरी दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कॉर्पोरेशन और दूसरा दक्षिणी दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन और दिल्ली में 70 विधायक क्षेत्र हैं जिसमें 68 एमसीडी के अंतर्गत आते हैं

MCD किस कार्य के लिए बना है

MCD का कार्य आसपास की जगहों पर सड़कों का ध्यान रखना शिक्षा और स्वास्थ्य और भी अन्य चीजें इसमें शामिल है
दिल्ली में जो भी Local कार्य होते हैं जैसे की सड़क पानी सड़क की नालियां या फिर उनसे संबंधित कुछ अन्य काम यह सब कार्य एमसीडी के अंतर्गत आते हैं

MCD का इतिहास क्या है

MCD 7 अप्रैल 1958 मैं आई और उस समय गुरु राधा किशन एमसीडी के काउंसलर रहे
MCD के पहले Leader त्रिलोक चंद शर्मा बने और 13 जनवरी 2012 को MCD तीन हिस्सों में विभाजित हो गई थी

MCD के क्षेत्रों की सूची

दिल्ली नगर निगम में कुछ 12 इलाके आ रहे हैं जिनके नाम नीचे दिए गए हैं
  • सेंट्रल
  • सिटी एसपी
  • करोल बाग
  • सिविल लाइन
  • नजफगढ़
  • केशव पुरम
  • रोहिणी
  • साउथ
  • शाहदरा नॉर्थ
  • वेस्ट
  • शाहदरा साउथ
  • नरेला
यह 12 इलाको की क्षेत्रफल की सूची है

Conclusion

हमें उम्मीद है आपको हमारा लेख MCD Full Form in Hindi पसंद आया होगा इसमें हमने एमसीडी से संबंधित जानकारी आप सभी लोगों के साथ शेयर की है और इसी के साथ हमने MCD Full Form in Hindi के बारे में भी आप लोगों को बताया है हालांकि यह साधारण और आम जानकारी है जो कि हर किसी को पता होनी चाहिए उम्मीद है आप इस जानकारी को दूसरों तक पहुंचाएंगे और अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Comment