IUCN की फुल फॉर्म The International Union for Conservation of Nature होती है जिसे हिंदी में प्रकृति के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संघ कहते हैं।
IUCN Kya Hota Hai
IUCN अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संग है यह प्रकृति पर अत्यधिक ध्यान देता है इसका उद्देश्य प्रकृति को सही बनाए रखना और आने वाले समय तक इसको सही रखना है।
IUCN का मुख्यालय Gland स्विट्जरलैंड में है यह पूरी तरह से प्रकृति पर सही रखने के लिए प्रयास करता रहता है और इसके कई तरह के अभियान भी चलते रहते हैं।
Conclusion
हमें उम्मीद है आपको हमारा लेख IUCN Full Form in Hindi पसंद आया होगा हमने इस लेख में IUCN के बारे में सामान्य जानकारी आप सभी लोगों के साथ साझा की है और इसी के साथ हमने फुल फॉर्म भी बताई है यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो इसे आगे तक साझा करें और अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद।