CVC का फुल फॉर्म Central Vigilance Commission होता हैं। इसे हिंदी में केंद्रीय सतर्कता आयोग कहते हैं।
CVC Kya Hai
Table of Contents
यह एक बहुत महत्वपूर्ण सरकारी आयोग हैं जो केंद्रीय सरकार के अंतर्गत सभी सतर्कता गतिविधियों की निगरानी करता हैं।
CVC के कार्य एवम जिम्मेदारियां:
CVC यानी केंद्रीय सतर्कता आयोग का गठन सन् 1964 में फ़रवरी मास में, श्री के संथानम की अध्यक्षता वाली भ्रष्टाचार निवारण समिति की सिफारिशों पर, सतर्कता के क्षेत्र में सरकारी एजेंसीज को सलाह देने हेतु किया गया था।
CVC संस्थान किसी भी प्राधिकारी के नियंत्रण से मुक्त हैं। यह केन्द्रीय सरकारी संगठनों में विभिन्न प्राधिकारियों को उनके सतर्कता कार्यों की योजना बनाने, निष्पादन करने, समीक्षा करने तथा सुधार करने में सलाह भी देता है।
25 अगस्त 1988 को इसे राष्ट्रपति द्वारा जारी किए गए एक अध्यादेश के अनुसार ‘सांविधिक दर्जा’ देकर एक बहुसदस्यीय आयोग बनाया गया हैं।
Conclusion For CVC Full Form in Hindi
हमें उम्मीद है आपको हमारा लेख CVC Full Form in Hindi पसंद आया होगा इसमें हमने CVC की फुल फॉर्म बताइए और इसी के साथ हमने इसे संबंधित सामान्य जानकारी आप सभी लोगों के साथ साझा की हैं जो कि आज के समय में हर किसी को पता होना अत्यंत महत्वपूर्ण है यदि आपको यह लेख पसंद आया तो इसे आगे तक साझा करें और अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी लोगों का धन्यवाद।