CL की फुल फॉर्म Casual Leave होती है जिसे हिंदी में आकस्मिक अवकाश कहते हैं।
CL Kya Hota Hai
Table of Contents
CL का मतलब आकस्मिक अवकाश होता है जोकि कंपनी से जरूरी काम पड़ने पर लिया जाता है इसमें शामिल घर के कुछ जरूरी कार्य हो सकते हैं या फिर मनुष्य के हिसाब से उसके मुताबिक कुछ अन्य काम भी हो सकते हैं।
अधिकतर लोग CL जरूरी काम पढ़ने जैसे परीक्षा होना या फिर घर के कुछ अन्य काम पड़ जाना ऐसे समय पर अवकाश लेते हैं।
CL की सुविधा कहां पर और कितनी मिलती है
CL की सुविधा ज्यादातर हर कंपनी में मिलती है हालांकि हर कंपनी का नियम अलग होता है किसी कंपनी में 1 महीने में केवल एक आकस्मिक अवकाश ले सकते हैं और किसी में 2 से 3 भी ले सकते हैं यह कंपनी के ऊपर निर्भर करता है।
अवकाश लेने से पहले कंपनी को इस बारे में बताया जाता है यदि कोई कार्यकर्ता अगले दिन नहीं आना चाहता है किसी काम पड़ने पर तब वह कंपनी को उसकी सूचना देगा जो कि बहुत ज्यादा जरूरी है जिसके बाद वह अवकाश माना जाता है।
CL Kaise Lete Hain
उदाहरण देखें।
सेवा में,
श्रीमान मैनेजर साहब
(अपनी कंपनी का स्थाई पता लिखें)
विषय-3 दिन की छुट्टी के लिए पत्र
महोदय जी,
महोदय जी मैं इस कंपनी में एक मैकेनिकल इंजीनियर हूं। मेरी कर्मचारी आईडी संख्या यह है। कल रात से मुझे बुखार है और शारीरिक कमजोरी महसूस हो रही है। मैंने डॉक्टर को दिखाया है और मेरा इलाज चल रहा है। डॉक्टर साहब ने मुझे 3 से 5 दिन का आराम लेने को कहा है। श्रीमान महोदय कृपया करके मुझे।
CL से संबंधित फुल फॉर्म
CL Full Form in Chemistry: Chlorine
CL Full Form in Chat: Can’t lie.
CL Full Form in Company: Casual Leave
CL Full Form in Computer: Computational Linguistics
CL Full Form in Civil Engineer: Center Line
CL Full Form in College: Contextual Learning
CL Full Form in Banking: Credit Letter
CL Full Form in Plumbing: Foul Water
Conclusion For CL Full Form in Hindi
हमें उम्मीद है आपको हमारा लेख CL Full Form in Hindi पसंद आया होगा इसमें हमने CL के बारे में बताया है और CL से संबंधित और भी फुल फॉर्म के बारे में आप सभी लोगों को बताया है और यह एक प्रकार की सामान्य जानकारी है जो कि आज के समय में हर किसी को पता होना चाहिए यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो ऐसे अपने जानकार लोगों के साथ साझा करें और अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।