RCT की फुल फॉर्म Root Canal Treatment होती है जिसे हिंदी में रूट कैनाल उपचार कहते हैं और इसे नसों का इलाज भी कहते हैं।
RCT Kya Hai
Table of Contents
RCT दांतो का इलाज है दांतों में सड़न आने पर इस ट्रीटमेंट को किया जाता है जो भी दांत में इंफेक्शन होता है उसे निकालकर नसों की साफ सफाई की जाती है यह ट्रीटमेंट 3 से 4 बार visit करने पर पूरा हो जाता है।
दांतों में कैविटी होना या फिर ज्यादा मीठा खाना पानी लगना ठंडा या गर्म ऐसी कुछ तकलीफ सामने आती हैं तब डॉक्टर को दिखाना चाहिए नहीं तो यह ट्रीटमेंट किया जाता है।
RCT ट्रीटमेंट के दौरान विंस और पल्प को हटाकर उस जगह की एवं नसों की साफ सफाई करके उसे वापस लगा दिया जाता है।
दांतों को स्वस्थ कैसे रखें
दांतों को स्वस्थ रखने के लिए मीठा कम खाना चाहिए नहीं तो क्या बेटी हो जाती है और इसके अलावा दातों की समय-समय पर साफ-सफाई भी उतनी ही जरूरी है।
सुबह और शाम यानी कि सोते समय दांतो की साफ सफाई करना जरूरी होता है यदि ऐसा करते हैं तब दांतो एवं मसूड़ों में किसी भी तरह की परेशानी लंबे समय तक देखने को नहीं मिलती है।
Conclusion For RCT Full Form in Hindi
हमें उम्मीद है आपको हमारा लेख RCT Full Form in Hindi पसंद आया होगा इसमें हमने RCT की फुल फॉर्म और RCT क्या है इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने का पूरा प्रयास किया है यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे आगे तक पहुंचाएं ताकि और भी लोगों की मदद हो सके और अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद