SBI Bank Statement Application in Hindi
Table of Contents
नमस्कार दोस्तो।
इस आर्टिकल का विषय SBI Bank Statement Application in Hindi हैं। बैंक स्टेटमेंट में आपके खाते का सारा हिसाब (लेखा जोखा) होता हैं जो आपकी आमदनी से लेकर व्यय तक की हिसाब की जानकारी आपको देता हैं।
ये आमदनी या व्यय नकद जमा, चेक, डिमांड ड्राफ्ट, यू पी आई, एटीएम ट्रांजेक्शन आदि के द्वारा किए जा सकते हैं। दोस्तो आप अपने बैंक की स्टेटमेंट को अपने बैंक के ऑनलाइन ऐप के द्वारा भी प्राप्त कर सकते हैं, परंतु फिर भी कई लोग बैंक में ऑफलाइन एप्लीकेशन लिख कर जमा करने को ही सबसे सुरक्षित प्रक्रिया मानते हैं।
आमतौर पर आप एक महीने में एक से दो बार अपने बैंक की स्टेटमेंट निकलवा सकते हैं। आवेदन करने के 2 से 3 दिन के भीतर ही आपको ये स्टेटमेंट मिल सकती हैं। बैंक स्टेटमेंट की ज़रूरत ITR, क्रेडिट कार्ड, लोन संबंधित भुगतानों हेतु पड़ती हैं। इस आर्टिकल के द्वारा आपको किसी भी बैंक में एप्लीकेशन लिखने में मदद मिलेगी।
एप्लिकेशन लिखते समय हमें कुछ बातों को ध्यान में रखना आवश्यक होता हैं:-
1. शाखा व बैंक का नाम सही लिखा हो।
2. विषय में स्टेटमेंट लेने का कारण लिखा हो।
3. एप्लीकेशन में कितनी से कितनी दिनांक की स्टेटमेंट चाहिए वो स्पष्ट हो।
4. एप्लीकेशन में अपना सही नाम एवं सही खाता संख्या अवश्य लिखे।
5. अंत में अपने हस्ताक्षर करना ना भूले।
6. पत्र के साथ अपना एक आईडी प्रूफ संलग्न ज़रूर करे।
आइए अब एप्लीकेशन फॉर Bank Statement इन हिंदी लिखने की प्रक्रिया को समझते हैं। नीचे कुछ उदाहरणों में एप्लीकेशन लिखने की प्रक्रिया दिखाई गई हैं।
Read – Electricity Bill Application in Hindi
SBI Bank Statement Application in Hindi with Example
1. सेवा में,
श्री मान शाखा प्रबंधक जी,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,
शाहदरा शाखा, दिल्ली
विषय: ITR फाइल करने हेतु बैंक स्टेटमेंट के लिए प्रार्थना पत्र।
महोदय जी,
सविनय निवेदन हैं कि मेरा नाम निखिल हैं, तथा मैं आपके बैंक का पिछले दो साल से खातादारी हूं, मेरा खाता संख्या 123456789 हैं। मेरा आपके बैंक में बचत खाता हैं। मुझे आईटीआर (ITR) फाइल करनी हैं जिसके लिए मुझे पिछले 6 महीनो की खाते के विवरण की आवश्यकता हैं। अतः आपसे निवेदन हैं कि जल्द से जल्द मुझे विवरण देने की कृपा करे।
धन्यवाद।
दिनांक: 12/11/2022
नाम: निखिल कुमार
हस्ताक्षर:
खाता नंबर: 123456789
मोबाइल नंबर: 9876543210
Read – Nagar Nigam Application in Hindi
2. सेवा में,
श्री मान शाखा प्रबंधक जी,
इंडियन बैंक,
धौलपुर शाखा, राजस्थान
विषय: बैंक स्टेटमेंट के लिए प्रार्थना पत्र।
महोदय जी,
मेरा नाम सुषमा हैं। मैं आपके बैंक में पिछले 5 साल से खाताधारी हूं। मुझे किसी कारण से पिछले एक साल यानी दिनांक 14/11/2021 से 14/11/2022 तक अपने खाते का विवरण चाहिए। कृपया करके जल्द से जल्द मुझे विवरण प्रदान करे। आपकी अति कृपा होगी। मैंने अपनी सभी आवश्यक जानकारी नीचे दी हैं।
नाम: सुषमा शर्मा
खाता संख्या: 25123849
मोबाइल नंबर: 9876543210
मैंने इस पत्र के साथ अपने आधार कार्ड का छायापात्र भी संलग्न किया हैं। आशा करती हूं आप जल्द से जल्द मुझे विवरण प्रदान करेंगे।
धन्यवाद,
प्रार्थी: सुषमा शर्मा
हस्ताक्षर:
दिनांक: 14/11/2022
Read – Guru Tegh Bahadur Essay in Hindi
3. सेवा में,
श्री मान शाखा प्रबंधक जी,
बैंक ऑफ इंडिया,
विमान नगर शाखा, पुणे
विषय: लोन लेने हेतु बैंक स्टेटमेंट के लिए प्रार्थना पत्र।
महोदय जी,
सविनय निवेदन हैं कि मेरा नाम हर्ष हैं और मेरा आपके बैंक में पिछले 1 वर्ष से चालू खाता खुला हैं। मेरा खाता नंबर 963852741 हैं। मुझे लोन लेने के लिए पिछले 6 माह के खाते के विवरण की आवश्यकता हैं, अतः मैं आपसे निवेदन करता हूं कि कृपया कर मुझे पिछले 6 माह यानी 14/05/2022 से लेकर 14/11/2022 तक का विवरण जल्द से जल्द प्रदान करे। आपकी अति होगी।
सधन्यवाद,
आपका आभारी,
नाम: हर्ष वर्मा
खाता नंबर: 963852741
मोबाइल नंबर: 8632489702
हस्ताक्षर:
दिनांक: 14/11/2022
दोस्तों तो ये SBI Bank Statement Application in Hindi उदाहरण थे। आशा करते हैं कि ये आर्टिकल से आपको मदद मिली होगी तथा बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन इन हिंदी को लेकर आपके सारे सवाल दूर हुए होंगे।