Guru Tegh Bahadur Essay in Hindi – Guru Tegh Bahadur Niband

Guru Tegh Bahadur Essay in Hindi

आज का विषय Guru Tegh Bahadur Essay in Hindi आप सभी जानते हैं हमारे देश में ऐसे कई सारे महान पुरुष जन्मे हैं जिन्होंने ऐसे कई सारे अच्छे अच्छे काम किए हैं आज हम उनमें से एक गुरु तेग बहादुर जी पर निबंध लिखने वाले हैं और आप सभी लोगों को उनके बारे में बताने वाले हैं

Guru Tegh Bahadur Essay in Hindi
Guru Tegh Bahadur Essay in Hindi

 

गुरु तेग बहादुर जी का जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ और यह ग्रुप हर गोविंद सिंह के पांचवें पुत्र थे इनके बचपन का नाम त्यागमल था 14 साल की उम्र में इन्होंने अपने पिता के साथ मुगलों के खिलाफ युद्ध भी किया था

गुरु जी की बहादुरी देखकर उनके पिता ने बहादुर जी को तेग बहादुर का नाम दिया जो कि आज के समय में हम सब इस नाम से इन्हें जानते हैं इन्होंने मुगलों से लड़ने मैं बहुत वीरता दिखाई थी

Read – JRF Full Form in Hindi

आज के समय में हमारे देश को इस तरह के महान व्यक्तियों की सख्त आवश्यकता है आज हम सब जानते हैं कि हमारे देश में कोई भी सत्य का साथ नहीं देता है इसीलिए दिन पर दिन झूठ और किसी के साथ धोखा करना बहुत ज्यादा बढ़ता जा रहा है

गुरु तेग बहादुर जी जैसे लोग सत्य पर बहुत अटल रहते है सत्य का बहुत ज्यादा साथ देते हैं गुरुजी का कहना अपनी जान गवा दो परंतु सत्य का साथ मत छोड़ो जो कि बहुत अच्छे वचन है और हर किसी को इन सब बातों के बारे में सीखना जरूरी है

Guru Tegh Bahadur Essay in Hindi or Jankari

गुरु तेग बहादुर जी ने दूसरों के अधिकारों के लिए सत्य के लिए अपनी जान गवादी आप सभी जानते हैं इसी प्रकार भारत का इतिहास इस तरह के महापुरुषों और उनकी कहानियों से भरा हुआ है भारत में ऐसे कई सारे महान व्यक्ति आय और उन्होंने अच्छे उपदेश दिए

दूसरों की आस्था की रक्षा करने के लिए बलिदान देना जो कि गुरु तेग बहादुर जी ने किया है गुरु तेग बहादुर जी एक ऐसी मिसाल है जिन्होंने दूसरों की आस्था अधिकार एवं रक्षा के लिए अपनी जान गवा दी गुरु तेग बहादुर जी सिख समुदाय के नौवें गुरु थे

गुरु तेग बहादुर जी ने 115 ग्रंथों की रचना की है 1675 में मुगल शासक औरंगजेब ने इनका सर कटवा दिया यह इसलिए किया क्योंकि उन्होंने इस्लाम धर्म नहीं अपनाया था गुरु शीश गंज साहिब और गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब इन स्थान पर गुरु तेग बहादुर जी की हत्या की गई

Read – GS Full Form in Hindi

इन्होंने भारत के कई अलग-अलग जगहों पर आर्थिक धार्मिक और सामाजिक कार्य किए इनमें से कुछ जगह जैसे कि बनारस पटना असम जैसी जगह शामिल है यहां पर इन्होंने ऐसे कई तरह के अच्छे अच्छे काम किए

गुरु तेग बहादुर जी ने अपना जीवन केवल दूसरों के लिए बिताया है और सभी को अच्छे-अच्छे पाठ सिखाए हैं और कई अच्छी बातों का प्रचार किया है भारत में हर कोई अलग-अलग धर्म को मानता है और मानना भी चाहिए जो कि जरूरी है

यदि कोई अपने धर्म को अच्छा मानकर दूसरे धर्म की बुराई करता है तब वह पूरी तरह से गलत है क्योंकि दुनिया का कोई भी धर्म हमें किसी और धर्म को गलत बोलना नहीं सिखाता है गुरु तेग बहादुर जी जैसे महान व्यक्ति आज के समय में वरना बहुत ज्यादा जरूरी है

Read – JBT Full Form in Hindi

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है आपका हमारा लेख Guru Tegh Bahadur Essay in Hindi पसंद आया होगा इसमें हमने गुरु तेग बहादुर जी के बारे में जानकारी दी है और इसी के साथ हमने अच्छी बातें भी बताई है और थोड़ा भारत का इतिहास भी बताया है कि किस तरह के लोग पहले हुआ करते थे उम्मीद है आपको पसंद आया होगा इसे अपने दोस्तों तक पहुंचाएं और अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Comment