OTP Full Form in Hindi – OTP Kya Hai

OTP Full Form in Hindi

OTP Full Form in Hindi
OTP Full Form in Hindi

OTP की फुल फॉर्म One Time Password होता है जिसे हिंदी में आप एक बारी पासवर्ड कह सकते हैं

आप सभी ने OTP Full Form in Hindi के बारे में जान लिया है आइए अब बात कर लेते हैं आखिर OTP क्या होता है कहां इसका इस्तेमाल किया जाता है और इसके बारे में पूरी जानकारी आप सभी को इस लेख में पता चलने वाली है

OTP Kya Hai

OTP का मतलब One Time Password होता है और इसका इस्तेमाल आप अपनी किसी भी प्रकार के अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है

OTP का इस्तेमाल आज के समय में बहुत ज्यादा होता है क्योंकि इसकी असली वजह यह है कि आप के समय में Digital World मैं बहुत ज्यादा धोखाधड़ी चलने लगी है इस वजह से ओटीपी का इस्तेमाल किया जाता है

OTP का इस्तेमाल कहां पर होता है

OTP का इस्तेमाल तभी होता है जब आप किसी भी प्लेटफार्म पर ऑनलाइन पेमेंट करते हैं या फिर किसी वेबसाइट पर ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तब आपके पास आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक प्रकार का OTP भेजा जाता है यह 4 से 8 अंक का भी हो सकता है

इसके अलावा OTP का इस्तेमाल आपके सोशल मीडिया अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए भी किया जाता है यदि आपके अकाउंट से कोई छेड़छाड़ कर रहा है उसे Login करने की कोशिश कर रहा है तब आपके पास एक ओटीपी जाता है जिससे कि यह निश्चित हो जाता है कि कोई आपके अकाउंट के साथ छेड़छाड़ कर रहा है यदि उसको किसी भी तरह से ओटीपी पता चल जाता है तब मैं आपके अकाउंट को Login कर सकता है

इस प्रकार की छेड़छाड़ से बचने के लिए आप अपना ओटीपी किसी के साथ भी साझा ना करें और जब भी आपके पास OTP आता है उसमें भी यह लिखा रहता है कि आप अपना OTP किसी के साथ साझा ना करें जोकि सचेत करने वाली बात है

OTP के फायदे क्या है

OTP के बहुत ज्यादा फायदे हैं इसका इस्तेमाल होने से आपके बैंक खाते से या फिर किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता है

OTP एक बार इस्तेमाल करने के बाद वह ओटीपी आप दोबारा यूज नहीं कर सकते हैं जो कि सुरक्षा के लिए होता है

OTP के जरिए आप ऑनलाइन काम किसी भी प्रकार का कर सकते हैं बिना कोई डर के क्योंकि ओटीपी केवल उन्हीं लोगों के पास जाता है जिनका मोबाइल नंबर पहले से ही रजिस्टर हो जोकि बहुत अच्छी बात है

OTP केवल दो ही जगह पर जाता है या तो आपके SMS पर आता है या तो फिर आपके Gmail पर आता है इन 2 जगहों में से कोई एक जगह पर आपको OTP भेज दिया जाता है जिसका इस्तेमाल करके आप आगे use कर सकते हैं

Conclusion

हमें उम्मीद है आपको हमारा लेख OTP Full Form in Hindi पसंद आया होगा इसमें हमने OTP के बारे में सभी सामान्य जानकारियां आप सभी लोगों के साथ साझा की हैं और इसी के साथ हमने OTP Full Form in Hindi ke bare me bhi Bataya है जो कि आज के समय में हर किसी के लिए जाना अत्यंत महत्वपूर्ण है ऐसे ही सामान्य जानकारी लेने के लिए हमारी वेबसाइट को Follow करते रहें इस लेख को अपने दोस्तों के साथ साझा करें ताकि उनकी मदद हो सके हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद

Read This Also

DIOS Full Form in Hindi

EDD Full Form in Hindi

HSBC Full Form in Hindi

CAIIB Full Form in Hindi

CWSN Full Form in Hindi

CGST Full Form in Hindi

BEMS Full Form in Hindi

Leave a Comment