Reet Full Form in Hindi
Table of Contents
Reet का फुल फॉर्म Rajasthan Eligibility Examination For Teacher होता है। Teacher बनने के लिए यह एक Eligibility Test होता है जिसको RBSE Conduct करवाता है।
आप सभी ने Reet Full Form in Hindi के बारे में तो जान ही दिया है आइए बात कर लेते हैं रीट होता क्या है बहुत ही कम लोग जानते हैं उसके बारे में हालांकि इस लेख में आपको रीट के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने का प्रयास किया जाएगा जो कि आप सभी लोगों के लिए जाना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होगा।
Reet Full Form in Hindi और Reet Kya Hai
Reet को हिंदी में शिक्षकों के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा बोला जाता है। उम्मीद है आप सब ने Reet के दोनों नाम जान लिए हैं हिंदी में भी और इंग्लिश में भी जो की बहुत ज्यादा जरूरी था।
Rajasthan में जितने भी Board Exams और यह बड़े बड़े Exam से सम्बंदित सभी फैसले आपका RBSE लेता है। अगर आपको पहली से पांचवी कक्षा को पढ़ाना है यानी कि ऐसा टीचर बनना है जो कि प्राइमरी लेवल को पढ़ा सके तो उसके लिए आपको 12वीं पास होना जरूरी है और साथ ही आपने BSTC करी होनी चाहिए।
अगर आपको 6th से 12th के छात्रों को पढ़ाना है तो आपको 12 वीं पास होना जरूरी है साथ ही साथ उसके ग्रेजुएशन और उसके बाद आपका भी ऐड करना बहुत ज्यादा जरूरी है तभी आप राजस्थान में होकर इस रीट से परीक्षा देकर आगे बढ़ सकते हैं।
अगर आपने 12th के साथ साथ BSTC और BEd भी किया हुआ है तो आप बड़ी आसानी से दोनों के लिए Apply कर सकते हो।
Exam Pattern
आइए बात कर लेते हैं परीक्षा कैसे होती है यानी कि एग्जाम पैटर्न के बारे में सबसे पहले तो अगर आप पहली से पांचवी कक्षा के लिए एग्जाम देना चाहते हैं आप की परीक्षा सीमा ढाई घंटे होती है।
यदि हम छठी से बारहवीं कक्षा के टीचर बनने के लिए एग्जाम देते हैं तो उसकी भी समय की सीमा केवल ढाई घंटे होती है यानी कि लगभग लगभग दोनों अत्यंत सेम है यानी कि दोनों परीक्षा देने के लिए समय एक ही दिया हुआ है जो कि ढाई घंटे है।
150 Question आपको करने होते हैं और डेढ़ सौ मिनट का आपको समय दिया जाता है और 150 Marks के होते हैं।
सबसे अच्छी बात यह है मैं कि आपकी एग्जाम में Negative Marking नहीं होता है। Reet का Certificate 3 साल के लिए Valid होता है। इसका मतलब यह है कि आप जब चाहे उस दिन साल के अंदर राजस्थान में टीचर की भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
आप अप्लाई उस दौरान कर सकते हैं जब पहली से पांचवी कक्षा के टीचर की भर्ती मिलती हो या तो फिर छठी से बारहवीं कक्षा के टीचर की भर्ती निकली तभी आप इस सर्टिफिकेट का लाभ ले सकते हैं।
Reet Selection Process
आप सभी ने जानी दिया है कि आपका 150 मार्क्स का एग्जाम होगा और जितना भी आपने उसमें नंबर लिए हैं यानी कि जितने आपके मार्क्स आए हैं उसका 90% लिया जाएगा और बाकी का 10 परसेंट आपके ग्रेजुएशन में जो भी परफॉर्मेंस रही है उसके हिसाब से लिया जायेगा।
यह दोनों को मिलकर आपकी एक percentage बनाई जाती है और उसी के Base पर आगे काम किया जाता है।
Reet Related Full Form
- Rajasthan Eligibility Examination For Teachers
- Regional Environment Emergency Team
- Real Estate Excise Tax
हमें उम्मीद है आपने Reet से संबंधित बाकी गुलफाम के बारे में जान ही लिया है और हमने आपको रीट से संबंधित कुछ अन्य जानकारी उन पर साझा की गई है जो कि आप सभी को के लिए जाना जरूरी है।
Conclusion
हमें उम्मीद है आपको हमारा यह लेख Reet Full Form in Hindi पसंद आया होगा इसमें हमने फुल फॉर्म के साथ-साथ रीट के बारे में कुछ जानकारियां भी साझा करी है जो कि आप सभी लोगों के लिए जाना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण था और साथ ही साथ इसमें हमने Reet से संबंधित और भी कई सारी फुल फॉर्म के बारे में बताया है जो कि आप सभी लोगों के लिए धरना महत्वपूर्ण है।
हमारे इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आप सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद।