OTG Full Form in Hindi
Table of Contents
OTG Ka Full Form on The Go होता है। यह एक प्रकार का Cable होता है जो की Smartphone के काम में अत है।
आज के समय में बहुत लोग OTG का इस्तेमाल करते हैं और इसका इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा आसान है।
अगर आप OTG के बारे में नहीं जानते तो चलिए जान लेते हैं OTG Kya Hai.
OTG Kya Hai
OTG Cable एक ऐसी केबल है जिससे आप अपने मोबाइल फोन को Keyboard, Mouse, Pendrive बाकी और भी कई सारी चीजों से Connect कर सकते हैं।
इस केबल का इस्तेमाल आप तब कर सकते हैं जब आप हो कोई बाहरी तौर पर पेन ड्राइव का इस्तेमाल करना है तब आप ओटीजी केबल का इस्तेमाल कर सकते हैं और उस पेनड्राइव का डाटा अपने फोन में देख सकते हैं कॉपी किया कर सकते हैं जो कि बहुत आसान है।
आप OTG की मदद से अपने मोबाइल फोन में Mouse भी चला सकते हैं। साथ ही साथ आप keyboard का भी use कर सकते हैं।
इन सब का इस्तेमाल करने के लिए आपको केवल USB port की जरूरत पड़ती है और बाकी काम आप अपने मोबाइल से ओटीजी केबल को कनेक्ट करके कर सकते हैं।
OTG का इस्तेमाल कब से शरू हुआ ?
OTG cable की शुरुआत 2001 में हो गई थी जो कि स्मार्टफोन और टेबलेट को बाकी अन्य चीजों से कनेक्ट करने के लिए किया गया था।
खाना कि उस समय कुछ ऐसे ही टेबलेट हुआ करते थे जिनमें ओटीजी केबल सपोर्ट करता था और उन सब के साथ आता था।
ओटीजी की मदद से आप अपने फोन में Finger Print, Mice, Power Bank और भी बाकी अन्य चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
OTG Cable कितने रूपए में आती है ?
OTG Cable अगर आप मार्केट में लेने जाते हैं तो आपको यह 70 से ₹100 के बीच में मिल जाती है जो कि इसके नॉरमल प्राइस है अगर आप अच्छी क्वालिटी में ओटीजी केबल को खरीदना चाहते हैं तो वह आपको 200 से 500 के बीच में मिल जाती है।
आप इस केबल को अपने नजदीकी मोबाइल स्टोर से खरीद सकते हैं यह केवल आपको हर स्टोर पर Available हो जाती है जो कि बहुत अच्छी बात है।
अगर आपके स्मार्ट फोन की टच खराब हो गई है तो आप ओटीजी केबल का इस्तेमाल करके माउस और कीबोर्ड कनेक्ट करके आप अपने फोन को इस्तेमाल कर सकते हैं।
Conclusion
हमें उम्मीद है आपको हमारा यह लेख OTG Full Form in Hindi पसंद आया होगा इसमें हमने ओटीजी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने का प्रयास किया है जो की आप सभी को जानना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ साझा कीजिए ताकि उन लोगों को भी मालूम पड़ सके कि OTG का फुल फॉर्म क्या होता है, उम्मीद है आप सबको लेख पसंद आया होगा।
हमारे इस लेख को पूरा करने के लिए आप सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद।