Nagar Nigam Application in Hindi
Table of Contents
नमस्कार दोस्तो!
आज के आर्टिकल का विषय हैं – ‘Nagar Nigam Application in Hindi‘। दोस्तों हम नगर निगम को विभिन्न विषयों के लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं। यदि हमारे इलाके में गंदगी, पार्किंग, जल भराव, कूड़ा इत्यादि समस्याओं से संबंधित तकलीफ़ होती हैं तो हम नगर निगम को पत्र लिख कर उनका ध्यान इन समस्याओं की तरफ़ केंद्रित कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम इन्हीं विभिन्न विषयों से संबंधित ‘ नगर निगम एप्लीकेशन इन हिंदी’ लिखने की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं:-
– आवेदन पत्र लिखने के दौरान कुछ मुख्य चरणों का ध्यान रखना आवश्यक हैं जैसे- विषय गंभीर हो, विषय नगर निगम के काम के अंदर ही आता हो, विषय आसान भाषा में हो ताकि समस्या आसानी से समझी जा सके।
आइए कुछ उदाहरण के द्वारा समझने की कोशिश करते हैं –
Nagar Nigam Application in Hindi 5 उदहारण
हमने इस आर्टिकल में नगर निगम को एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है। हमने इस आर्टिकल में कुल 5 उदहारण दिए हैं आप सब लोग सीख कर आगे का कार्य कर सकते हैं।
1. सफाई हेतु:-
सेवा में,
श्रीमान, नगर निगम अध्यक्ष,
नगर निगम, मालवीय नगर,
नई दिल्ली – 110049
विषय: मोहल्ले की सफाई हेतु।
महोदय,
हम मालवीय नगर के निवासी आपका ध्यान हमारे मोहल्ले में बढ़ रही गंदगी की तरफ केंद्रित करना चाहते हैं। इस गंदगी का कारण यह हैं कि कार्यकारी इस इलाके के कूड़ेदान से कूड़ा नहीं लेके जा रहे हैं, जिसके कारण कूड़ा सड़को तक आ गया हैं। गंदगी बढ़ने से घरों तक बदबू आती हैं। गंदगी से कई बीमारियां होने का डर हैं, अतः हम आपसे निवेदन करते हैं कि जल्द से जल्द कूड़ा हटवाया जाए।
साधन्यवाद,
मालवीय नगर निवासी।
Related Post – Guru Tegh Bahadur Essay in Hindi
2. पार्किंग सुविधा हेतु:-
सेवा में,
श्रीमान, नगर निगम अध्यक्ष,
नगर निगम, विमान नगर,
पुणे,
विषय: पार्किंग की सुविधा हेतु प्रार्थना पत्र।
महोदय,
हम विमान नगर के निवासी आपका ध्यान इलाके की पार्किंग सुविधा की तरफ केंद्रित करना चाहते हैं। हमारे इलाके में गाड़ी की पार्किंग के लिए कोई सुविधा नहीं हैं जिस कारण मोहल्ले के लोग सड़कों पर ही गाड़ी पार्क कर देते हैं। इससे बहुत समस्या हो जाती हैं, सड़क पर जगह नहीं बचती जो जाम का कारण बन जाता हैं। कृपा करके आप मोहल्ले के लिए कोई पार्किंग स्पेस उपलब्ध कराए।
सधन्यवाद,
विमान नगर निवासी।
3. जल भराव हेतु:-
सेवा में,
श्रीमान, नगर निगम अध्यक्ष,
नगर निगम, जयपुर,
राजस्थान,
विषय: जल भराव के समाधान हेतु।
महोदय,
हम आपका ध्यान मोहल्ले में हो रहे जल भराव की तरफ केंद्रित करना चाहते हैं। रास्तों में, सड़को में गड्ढे होने के कारण पिछले दिनों हुई भारी बारिश से जल भराव हो गया हैं। लोगो को स्कूल, ऑफिस जाने में काफी परेशानी हो रही हैं। जल भराव के कारण मच्छर भी पैदा हो गए हैं जिससे डेंगू जैसी बीमारी का खतरा बढ़ गया हैं। आपसे निवेदन हैं कि इस समस्या का समाधान जल्द करे।
सधन्यवाद,
जयपुर निवासी, राजस्थान।
Read – RPSC Full Form in Hindi
4. आवारा जानवरों की शिकायत हेतु:-
सेवा में,
श्रीमान, नगर निगम अध्यक्ष,
नगर निगम, हावड़ा,
पश्चिम बंगाल,
विषय: आवारा कुत्तों से बचाव हेतु।
महोदय,
हम हावड़ा मोहल्ले के निवासी आपका ध्यान मोहल्ले में घूम रहे आवारा कुत्तों की तरफ केंद्रित करना चाहते हैं। उनकी संख्या बढ़ने की वजह से हम लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया हैं। अब तक वो कुत्ते 3 बच्चों को काट चुके हैं जिसके कारण बाकी सब अपने घरों से निकलने में कतराने लगे हैं। आपसे प्रार्थना हैं कि जल्द से जल्द उन्हें मोहल्ले से हटवाया जाए।
सधन्यवाद,
हावड़ा निवासी।
Read – JBT Full Form in Hindi
5. शादी/पार्टी के लिए जगह हेतु:-
सेवा में,
श्रीमान, नगर निगम अध्यक्ष,
नगर निगम, कश्मीरी गेट,
नई दिल्ली।
विषय: शादी के लिए पर्याप्त जगह हेतु।
महोदय,
मैं कश्मीरी गेट, दिल्ली का निवासी हूं। मेरे बेटे की शादी 27/12/2022 को तय हुई हैं। शादी के कार्यक्रम हेतु मुझे हमारे मोहल्ले में किसी पर्याप्त जगह की आवश्यकता हैं जहां सभी समारोह भली भांति संपन्न हो सके। अतः आपसे निवेदन हैं कि मुझे मोहल्ले के पार्क में समारोह करने की इज़ाजत दे दी जाए। आपकी अति कृपा होगी।
सधन्यवाद,
प्रार्थी – राम चंद्र अग्रवाल,
456 ब्लॉक बी,
कश्मीरी गेट।
दोस्तों ये ‘Nagar Nigam Application in Hindi‘ के कुछ उदाहरण थे। आशा करते हैं ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हुआ होगा तथा आपकी ‘Nagar Nigam Application in Hindi‘ को लेकर सभी शंकाए दूर हुई होंगी।