JBT Full Form in Hindi – JBT Kya Hai Kaise Kare (Salary Information)

JBT की फुल फॉर्म Junior Basic Training होती है जिसे हिंदी में आप जूनियर बुनियादी प्रशिक्षण भी कह सकते हैं

JBT Full Form in Hindi
JBT Full Form in Hindi

 

आप सभी ने JBT Full Form in Hindi के बारे में जान लिया है अब इसके बारे में और भी विस्तार से बात कर लेते हैं आखिर यह क्या है और विद्यार्थी यह कोर्स करके क्या कर सकते हैं क्या बन सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी आपको इस Blog मैं मिलने वाली है बहुत ही महत्वपूर्ण लेख होने वाला है अंत तक पढ़े और अच्छे से समझे जो कि बहुत ज्यादा जरूरी है

JBT Kya Hai or JBT Full Form in Hindi

अगर आप एक टीचर बनना चाहते हैं और बारहवीं कक्षा आपने पूरी कर ली है तब आपके सामने दो विकल्प होते हैं पहला JBT और दूसरा NTT लेकिन आज हम आपको जेबीटी के बारे में बताने वाले हैं

Read – VFX Full Form in Hindi

JBT (Junior Basic Training) 2 साल का डिप्लोमा Course होता है जिसको पूरा करने के बाद आप Primary School Teacher बन सकते हैं यदि आप B.Ed नहीं करना चाहते किसी भी वजह से और जल्द ही टीचर बनना चाहते हैं तब आपके लिए यह कोर्स बहुत ही ज्यादा सही रहता है

अगर आप और भी बड़ी कक्षा को पढ़ाना चाहते हैं यानी कि दसवीं ya fir दसवीं के बाद वाली परीक्षा को पढ़ाना चाहते हैं तब आपको B.Ed करना जरूरी होता है

JBT Minimum Admission Eligibility Criteria क्या है

JBT Course में दाखिला लेने के लिए आपको बारहवीं कक्षा पूरी करनी होती है यानी कि अच्छे नंबर से पास करनी होती है

आपके कम से कम 50% अंक होना बहुत ज्यादा जरूरी है हालांकि इसके अलावा ऐसे कई सारे कॉलेज हैं जो कि आपको 50% पर भी दाखिला दे देती हैं लेकिन अगर आपको टीचर ही बनना है तब आपको अच्छे अंक लाना जरूरी हो जाता है

Read – CTS Full Form in Hindi

आपकी उम्र लगभग 17 से 18 साल तक होनी चाहिए तब आप बड़ी आसानी से दाखिला ले सकते हैं हालांकि 12वीं कक्षा तो आपकी जरूर से पूरी होनी ही चाहिए जो कि जरूरी है

JBT Admission Process क्या होता है

यदि आप जेबीटी में दाखिला लेना चाहते हैं तब दाखिला दो तरीके से होता है

  • पहला तरीका आपके 12वीं के अंक पर निर्भर करता है कई सारे कोचिंग इंस्टीट्यूट आपके अंक देखकर दाखिला दे देते हैं
  • दूसरा तरीका कई सारे कोचिंग इंस्टिट्यूट ऐसे भी हैं जो कि आपका सबसे पहले Entrance Exam लेते हैं

हालांकि दोनों ही तरीके सही है यदि आप के पहले से ही 12वीं में अच्छे अंक आए हैं तब भी आपका दाखिला हो जाता है अन्यथा आप एक दाखिले के लिए परीक्षा भी दे सकते हैं

Best JBT College कौन सा है

इस लेख में बताए गए कॉलेज केवल आपको बताने के लिए है बाकी इनमें से कौन सा सही है और किस कॉलेज में आपको पढ़ाई करनी है वह सब कुछ आप पर निर्भर करता है

  1. Arya kanya College
  2. Astha College
  3. Brilliant University

यह कुछ कॉलेज हैं इनमें आप जेबीटी का कोर्स कर सकते हैं इनमें से कौन सा कॉलेज अच्छा है यह सब चीज आप Research करके जान सकते हैं और आपके लिए कौन सा विकल्प अच्छा है वह चुन सकते हैं

JBT Course की फीस कितनी होती है

JBT Course करने के लिए हर किसी कॉलेज की फीस अलग-अलग होती है यदि ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि शुरुआत 3000 से यह फीस 70 80 हजार हो सकती है इसकी पूरी जानकारी आपको कॉलेज से मिलेगी जो भी कॉलेज आपने चुना होगा

Read – TTS Full Form in Hindi

इस लेख में बताई गई फीस केवल शुरुआत और अंत तक की बताई है बाकी हर कॉलेज की फीस अलग-अलग होती है वह आप अपने आप से पता कर सकते हैं

JBT Course के बाद Job कौन सी मिलती है

JBT Course करने के बाद सबसे पहला विकल्प आपके लिए एक टीचर बनने का खुलता है अन्यथा इसके बाद आप चाहे तो Counsellor, Teacher Assistant, Librarian, Child Care Worker, Education Administration भी बन सकते हैं

JBT कोर्स करने के बाद आपके लिए बहुत सारे विकल्प खुल जाते हैं जिनके बारे में ऊपर बताया गया है अगर आप इसके अलावा भी कुछ और काम करते हैं तब आप बड़ी आसानी से किसी भी तरह के काम में लग सकते हैं

हालांकि किसी भी और काम में आप अपना अनुभव भी बता सकते हैं और इसी के साथ JBT का किसी भी तरह का सर्टिफिकेट भी दिखा सकते हैं जो कि आपको बहुत ज्यादा फायदा देता रहेगा जिससे की आप अत्याधिक लाभ उठा सकते हैं

JBT Salary Package कितना होता है

JBT करने के बाद अगर आप किसी Primary School मैं लगते हैं तब आप को बड़ी आसानी से 7 से ₹8000 मिलने लगते हैं फिर आगे जाकर यह आपकी काबिलियत के हिसाब से बढ़ भी जाते हैं

अगर आप किसी इंटरनेशनल स्कूल में टीचर बनते हैं तब आप बड़ी आसानी से 20 से 30000 के बीच में कमा सकते हैं यह एक बहुत ही अच्छा अंक है लेकिन इसके लिए आपको एक अच्छा स्कूल देखना होगा तभी आप इतनी कमाई कर सकते हैं

Conclusion

हमें उम्मीद है आपको हमारा लेख JBT Full Form in Hindi पसंद आया होगा इसमें हमने जेबीटी के बारे में पूरी जानकारी दी है और इसी के साथ हमने आप सभी लोगों को JBT Full Form in Hindi के बारे में भी बताया है जो कि आज के समय में एक सामान्य जानकारी है और हर किसी के लिए यह जानना अत्यंत महत्वपूर्ण है

यदि आपको लेख पसंद आया तो इसे अपने हर दोस्त परिवार एवं जिसे भी इस प्रकार की जानकारी की जरूरत है उसके साथ शेयर कीजिए ताकि उनकी मदद हो सके और यदि आप यह करना चाहते हैं तो इसकी पूरी जानकारी दे दी गई है और अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Comment