Electricity Bill Application in Hindi
Table of Contents
आज का विषय Electricity Bill Application in Hindi बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे हिंदी में up/Bihar आज हम आप सभी लोगों को इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि आप किस तरीके से बिजली विभाग को पत्र लिख सकते हैं
पत्र लिखते हुए अपनी परेशानी बताना और किससे संबंधित किसी भी तरह की परेशानी जैसे कि बिजली का बिल ज्यादा आना हेतु पत्र बिजली का मीटर खराब हो जाना वह तो पत्र बिजली का मीटर चोरी हो जाना है तो पत्र शामिल है यदि इनके बारे में संपूर्ण जानकारी लेनी है तो आज आपको हमारे आर्टिकल Electricity Bill Application in Hindi को पूरा पढ़ना है
Read – Nagar Nigam Application in Hindi
Electricity Bill Application in Hindi
1. बिजली का बिल ज्यादा आना हेतु पत्र
2. बिजली विभाग को आवेदन पत्र
3. बिजली विभाग को शिकायत पत्र
4. बिजली से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए आवेदन पत्र
बिजली का बिल ज्यादा आना हेतु पत्र
सेवा में
मुख्य अभियंता
Address xxxxx
विषय ÷ Bijli का बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र
महोदय,
मैं (गांव का नाम) रहने वाला हूं मेरे बिजली मीटर का नंबर ———- है जो कि घर के कार्यों के लिए दिया गया है हर महीने आने वाले बिल की अपेक्षा इस महीने अत्यधिक रुपए का बिजली बिल भेज दिया गया है मुझे लगता है कि यह रीडिंग या बिजली विभाग की गड़बड़ी से हुआ है महोदय मैं साधारण निम्न मध्यवर्गीय परिवार से हूं जिसमें दिल राशि का भुगतान करने में असमर्थ हूं
अतः महोदय, आपसे प्रार्थना है कि मेरे बड़े हुए बिल और मीटर की जांच करा के वास्तविक बिल भेजने की कृपा करें
भवदीय
नाम –
पता –
दिनांक –
Read – Guru Tegh Bahadur Essay in Hindi
बिजली विभाग को आवेदन पत्र
सेवा में
श्रीमान सहायक अभियंता
Address xxxxxx
विषय ÷ बिजली बिल सुधार हेतु पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं ( आपका नाम ) आपके फीडर क्षेत्र ( गांव का नाम ) का स्थाई निवासी हूं इस बार मेरा बिजली का बिल गलत तरीके से तैयार होकर आया है पहले मेरा बिजली का बिल ₹500 तक आता रहा या फिर उसके अंदर आता रहा परंतु इस बार ₹3000 आया है जबकि बिजली की खपत पहले जैसे ही है
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे दिल में सुधार करने की कृपा की जाए इसके लिए मैं श्रीमान का सदा आभारी रहूंगा
विश्वासभाजन
नाम –
उपभोक्ता संख्या –
ग्राम –
पोस्ट –
थाना –
जिला –
Read – GS Full Form in Hindi
बिजली मीटर बदलने हेतु पत्र
सेवा में
मुख्य अभियंता
Address xxxxx
विषय ÷ बिजली मीटर बदलने हेतु पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आलोक कुमार ग्राम चंचल कला का रहने वाला हूं श्रीमान मेरे बिजली मीटर का नंबर ** है जो कि पिछले कुछ दिनों से खराब हो गया है जिसके कारण Bijli का बिल नहीं आ रहा है
आपसे निवेदन है कि खराब मीटर को हटवा कर नए मीटर को उसी स्थान पर लगाने की कृपा करें जिससे कि बिजली का बिल सही ढंग से आ सके जिसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे धन्यवाद
नाम –
पता –
Read – ETP Full Form in Hindi
Conclusion
हमें उम्मीद है आपको हमारा लेख Electricity Bill Application in Hindi पसंद आया होगा इसमें हमने बिजली विभाग से संबंधित कुछ सामान्य आवेदन पत्र आप सभी लोगों के सामने रखे हैं यदि आपको बिजली विभाग को किसी भी तरह की शिकायत करनी है तो आप इस तरीके से देखकर अपनी किसी भी तरह की परेशानी को उसमें लिखकर आवेदन कर सकते हैं इसे अपने दोस्तों तक शेयर करें ताकि उनकी मदद हो सके और अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद