CLAT full form in Hindi: CLAT Exam Kya hai? Janiyen
Table of Contents
आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि CLAT का फुल फॉर्म क्या है CLAT क्या है CLAT की परीक्षा के लिए क्या-क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है और आप CLAT के लिए किस तरीके से तैयारी कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं |
CLAT का फुल फॉर्म कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट है या एक प्रकार का एंट्रेंस टेस्ट है जो कंसोर्सियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित किया जाता है l इस टेस्ट se द्वारा देशभर में स्थापित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में दाखिला दिया जाता है l
यदि आप भी अपना करियर Law में बनाना चाहते हैं और वकील बनना चाहते हैं तो CLAT आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण एग्जाम है l एस एंट्रेंस एग्जाम को CRACK करने के बाद आपको देश की सुप्रसिद्ध लॉ यूनिवर्सिटी में दाखिला ले सकते हैंl
CLAT 2023 की तैयारी कैसे करें
यदि आप CLAT में अच्छा स्कोर प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए महत्वपूर्ण टिप्स एंड स्ट्रेटजी को फॉलो कर सकते हैं|
CLAT प्रिपरेशन प्लान बनाएं
किसी भी तैयारी को शुरू करने से पहले उसका अच्छे से examine कर लेना चाहिए और प्लान बनाना चाहिए ठीक उसी प्रकार आपको CLAT में अच्छे नंबर प्राप्त करने के लिए आपको एक सटीक प्लान बनाना चाहिए|
टाइम टेबल प्रिपेयर करें
क्लैट एग्जाम स्कोर करने के लिए आपको एक कंपलीट टाइम टेबल बनाना चाहिए| टाइम टेबल के अंतर्गत आपको सभी विषय को बराबर बांटना चाहिए ताकि आपको प्रत्येक विषय के लिए पर्याप्त समय मिल सके|
CLAT Coaching ज्वाइन करें|
वैसे तो बहुत छात्र रहे हैं जिन्होंने क्लैट एग्जाम को बिना कोचिंग के पास किया है|लेकिन यदि आप CLAT Coaching institute ज्वाइन करते हैं तो आपको इसके बहुत सारे फायदे मिलेंगेl
CLAT कोचिंग इंस्टीट्यूट CLAT की तैयारी में आपकी मदद करता है | इंस्टिट्यूट आपको टि्वटर प्रोवाइड करते हैं जो कि अपने फील्ड में बहुत एक्सपर्ट होते हैं टि्वटर पिछले कई सालों से CLAT की प्रिपरेशन karwa rahe होते जिसके कारण वह CLAT एग्जाम्स में बहुत एक्सपर्ट हो जाते हैं जिसकी वजह से Tutor आपको CLAT की तैयारी में बहुत मदद करते हैं|
क्लैट कोचिंग इंस्टिट्यूट आपको फ्री में स्टडी मैटेरियल प्रोवाइड करते हैं। कोचिंग के द्वारा दिया गया स्टडी मैटेरियल पढ़ने में और समझने में बहुत आसान होता है जिसकी मदद से आप आसानी से मुश्किल विषय को समझ सकते हैं।
CLAT Coaching institute आपको मॉक टेस्ट और टेस्ट सीरीज भी प्रोवाइड करता है मॉक टेस्ट के द्वारा आप अपने तैयारी को आकलन कर सकते हैं और आप यह समझ सकते हैं कि आपको किन विषयों पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है।
क्लैट एग्जाम पैटर्न
Duration – 2 Hour
Mode – offline mode
Type of Questions- Objective-type questionsQuestions will be comprehension-based that will be asked from given passages
Number of Questions- 150 questions (CLAT UG)
Total Marks- 150 marks (CLAT UG)
Marking scheme- +1 mark for a correct answer.-0.25 marks for an incorrect answer.
Language- English
क्लैट एग्जाम सिलेबस
विषय प्रश्नों की संख्या Marks
English Language – 28-32 questions 28-32
Current Affairs,
including General Knowledge – 35-39 questions 35-39
Legal Reasoning – 35-39 questions 35-39
Logical Reasoning – 28-32 questions 28-32
Quantitative Techniques – 13-17 questions 13-17
Total – 150
दिल्ली में सर्वश्रेष्ठ क्लैट कोचिंग संस्थान: https://bestcoachingindelhi.com/best-clat-coaching-in-delhi/
टॉप नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया
NLSIU Bangalore
NLU Delhi
NLU Hyderabad
NLU Jodhpur
NUJS Kolkata
GNLU Gandhinagar
RGNUL Patiala
NLU Lucknow
NLU Odisha, Cuttack
NLU Assam, Guwahati
NLIU Bhopal
CNLU Patna
NLU Kochi
NLU Ranchi
NLU Visakhapatnam
NLU Trichy
MNLU Mumbai
MNLU Nagpur
MNLU Nagpur
NLU Shimla
NLU Jabalpur
HNLU Raipur
क्लैट एग्जाम से संबंधित संबंधित पूछे जा रहे FAQS
प्रश्न- CLAT का फुल फॉर्म क्या है
उत्तर –CLAT का फुल फॉर्म कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट है
प्रश्न-क्या CLAT के एग्जाम देने के लिए कोई आयु सीमा है
उत्तर-नहीं CLAT का एग्जाम के लिए कोई भी आयु सीमा सुनिश्चित नहीं की गई है।
प्रश्न-क्या CLAT के सिलेबस में मैथ का विषय है।
उत्तर-हां CLAT सिलेबस में मैथ विषय को भी रखा गया है
प्रश्न-क्या n.r.i. छात्र CLAT की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं
उत्तर-हाथ CLATकी परीक्षा n.r.i. भी दे सकते हैं|
प्रश्न-क्या दिल्ली शहर CLAT की तैयारी के लिए उत्तम शहर है
उत्तर-हां दिल्ली की CLAT के लिए बहुत ही बढ़िया शहर है क्योंकि यहां पर फ्लाइट तैयारी के करने के लिए आपको बहुत सारे इंस्टिट्यूट मिल जाएंगे जिसमें आप दाखिला लेकर अपनी तैयारी को और भी बढ़िया कर सकते हैं|
Very Impressive article you have published, Could you please add the exam pattern and clat syllabus? also, suggest some best books for preparation.