CID Full Form in Hindi
Table of Contents
CID का Full Form Crime Investigation Department होता है जिसे हिंदी में अपराध जांच विभाग कहते हैं
आप सभी ने CID Full Form in Hindi के बारे में जान लिया है आइए अब बात कर लेते हैं CID क्या है कैसे काम करता है और CID बनने के लिए क्या-क्या Qualifications चाहिए होती है
CID Kya Hai
CID एक ऐसा डिपार्टमेंट है जो किसी भी घातक घटना की जांच करने के समय काम पर आता है
CID ऐसी ही घटना की जांच करता है जो बहुत ज्यादा मुश्किल होती है और जब केस कुछ ज्यादा ही बड़ा होता है तब CID टीम को केस में शामिल किया जाता है ताकि वह मुजरिम का जल्द से जल्द पता लगा सके
CID का कार्य अपराधियों के मामलों की जांच करना सबूत इकट्ठा करना और इसी के साथ क्रिमिनल को कोर्ट में पेश करना यह सब सीआईडी अफसर के कार्य होते हैं
CID Post Qualifications
CID की भर्ती के लिए सबसे पहले आप 12 वीं पास होना बहुत जरूरी है इसी के साथ आपको किसी भी स्क्रीन से ग्रेजुएट होना भी जरूरी है
अगर आपके पास क्रिमिनोलॉजी विषय था तो आपके लिए इस पोस्ट पर भर्ती होने के लिए काफी मदद मिल सकती है
CID बनने के लिए आपको भारत का मूल निवासी होना चाहिए जो कि अत्यंत जरूरी है
Conclusion
हमें उम्मीद है आपको हमारा यह पोस्ट CID Full Form in Hindi पसंद आया होगा इसमें हमने इस विषय से संबंधित साधारण और आम जानकारी देने का पूरा प्रयास किया है जो भी आप सभी लोगों के लिए जाना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आप सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद