b pharma full form in hindi Bachelor of Pharmacy है। जिन छात्रों को मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं वह बी फार्मा का कोर्स कर सकते हैं। बी फार्मा एक 4 साल की बैचलर डिग्री है जिसको जिसको करने के बाद आपके लिए कैरियर के बहुत सारे विकल्प मिल जाते हैं । बी फार्मेसी डिग्री लेने के बाद आप कॉलेज में लेक्चरर बन सकते हैं, फार्मेसिस्ट बन सकते हैं, ड्राइंग सेलर बन सकते हैं,फार्मा इंडस्ट्री में काम कर सकते हैं, हेल्थ केयर इंस्पेक्टर बन सकते हैं, किसी सरकारी संस्थान में काम कर सकते हैं, और कई अन्य करियर विकल्प आपको मिल जाते हैं।
बी फार्मा मैं अपना करियर कैसे बनाएं l
Table of Contents
जैसा कि हम जानते हैं कि मेडिकल क्षेत्र बहुत तेजी से बढ़। Covid-19 के बाद इस क्षेत्र अच्छे और स्केल्ड लोगों की डिमांड बढ़ी है। इसमें कोई दो राय नहीं की मेडिकल क्षेत्र मैं कैरियर बनाना विद्यार्थियों की पहली पसंद रही है।
यदि आप भी बी फार्मा में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त करना होगा।
12वीं कक्षा में आपके पास फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स, बायलॉजी, अनिवार्य है।
बी फार्मा में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थी नेशनल और स्टेट लेवल निम्न एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हैं।
CUET,PU,NEET,NMIMS,NPAT,BITSAT,PU,CET,
बी फार्मा की तैयारी के लिए आप इन कोचिंग इंस्टीट्यूट में ऐडमिशन ले सकते हैं।
- Sikha pro
- Guru Academy
- Messorise word Academy
- Mary Academy
- Albert consulting
बी फार्मा की तैयारी करने के लिए बेहतरीन किताबें
- GPAT
- Complete Pharma
- Synopsis for GPAT
- The Pearson guide to goat and other entace examination in pharmacy
- B Pharma entra exam guide
बी फार्मा से संबंधित कुछ अन्य जानकारी
क्या बी फार्मा एक अच्छा Career है?
बी फार्मा एक अच्छा कार्य है बी फार्मा कंप्लीट करने के बाद आपके पास कैरियर के बहुत से विकल्प खुल जाते हैं|बी फार्मा करने के बाद स्टूडेंट प्राइवेट सेक्टर गवर्नमेंट सेक्टर ड्रग इंस्पेक्टर ऐसे ही अन्य विकल्प चुन सकते हैं।
क्या बी फार्मा करने के बाद डॉक्टर बनते हैं?
नही बी फार्मा करने के बाद आप डॉक्टर नहीं बन सकते बी फार्मा और आर डॉक्टर दोनों ही अलग-अलग प्रोफेशन है। यदि आप डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आपको एमबीबीएस बीडीएस आयुष और अन्य मेडिकल एजुकेशन प्राप्त करना होगा।
क्या बी फार्मा और एमबीबीएस की डिग्री समान है।
बी फार्मा एमबीबीएस दोनों ही अलग-अलग डिग्री है बी फार्मा में मेडिकल केमिस्ट्री इंडस्ट्रियल फार्मेसी ड्रग सेफ्टी, दवाइयां कैसे बनती है, drug study, करते हैं। जबकि एमबीबीएस में। एमबीबीएस में आप पैरा क्लिनिक, क्लीनिकल सब्जेक्ट, मेडीकल, की डीप स्टडी करते हैं।
उम्मीद है आपको हमारे लेख बहुत पसंद आया होगा इस लेख के माध्यम से हमने आपको बी फार्मा की फुल फॉर्म इन हिंदी बी फार्मा से अन्य जानकारियां उपलब्ध कराई है। इसी प्रकार की अन्य जानकारियों के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़ सकते हैं।
कुछ अन्य फुल form