आज का विषय 10 Lines on Television in Hindi के ऊपर होने वाला है आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं टेलीविजन के ऊपर 10 पंक्तियां या फिर टेलीविजन के ऊपर 10 लाइन का निबंध और टेलीविजन से जुड़ी हुई कुछ ऐसी बातें जो कि सामान्य ज्ञान में आती है यदि आप इस में रुचि रखते हैं तो अंत तक पढ़ सकते हैं
यह लेख 10 Lines on Television in Hindi Class 1 से 5 तक के छात्रों के लिए होने वाला है आम जानकारी के लिए इसे कोई भी पड़ सकता है तो चलिए आज के विषय की शुरुआत करते हैं
Set 1: 10 Lines on Television in Hindi
Table of Contents
- टेलीविजन यानी कि मनोरंजन का साधन इसका आविष्कार वैज्ञानिक जॉन लोगी बेयर्ड ने सन 1926 में किया था
- टेलीविजन उन दिनों यानी कि शुरुआती दिनों में ब्लैक एंड वाइट स्क्रीन पर चलता था
- टेलीविजन के पहले या फिर उसके दौरान मनोरंजन के लिए पर्दे का भी इस्तेमाल किया जाता था जो कि सफेद कपड़ा हुआ करता था
- टेलीविजन को हिंदी में दूरदर्शन भी कहते हैं
- टेलीविजन देख कर पहले के लोग बहुत ज्यादा खुश हुआ करते थे
- आज के समय में टेलीविजन कई तरह के आते हैं जैसे कि एलईडी टेलीविजन एलसीडी टेलीविजन या फिर प्लाज्मा जो कि अभी कुछ दिनों पहले ही बंद हो गया है यानी कि अब बहुत कम इस्तेमाल होता है
- टेलीविजन का इस्तेमाल लोग समाचार देखने या फिर मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करते हैं
- आज के समय में स्मार्ट टेलीविजन चलने लगे हैं आप वाईफाई द्वारा इंटेलिविजन का उपयोग कर सकते हैं
- टेलीविजन सबके लिए होता है कोई विश्व में समाचार देखता है तो कोई मनोरंजन से भरी तस्वीरें देखता है
- टेलीविजन में पहले से बहुत ज्यादा बदला हो गया है
10 Lines on Banana Fruit in Hindi
Set 2: 10 Lines on Television in Hindi
- टेलीविजन का इस्तेमाल करना बहुत सरल है
- टेलीविजन कोई भी चला सकता है
- टेलीविजन में अनेक प्रकार के प्रोग्राम आते हैं
- टेलीविजन हर कोई देखना पसंद करता है
- टेलीविजन से हमें बहुत कुछ जानकारी मिलती है
- टेलीविजन पर ब्रेकिंग खबर सबसे पहले आती है
- टेलीविजन किसी भी प्रकार की जानकारी लेने का बहुत अच्छा साधन है
- भारत में टेलीविजन की स्थापना सबसे पहले सन 1959 में हो गई थी
- टेलीविजन बच्चों के लिए ज्यादा सही नहीं है
- टेलीविजन पहले के समय बड़ा हुआ करता था हालांकि अब दीवार पर लग जाता है जिसे हम एलईडी टीवी भी कहते हैं
Set 3: 5 Lines on Television in Hindi
- आजकल का टेलीविजन ऐसा हो गया है कि आप उसमें टीवी देखने के साथ-साथ इंटरनेट का भी उपयोग कर सकते हैं
- आज के समय में उपलब्ध टेलीविजन में आप यूट्यूब का अभी आनंद उठा सकते हैं
- पहले के समय टेलीविजन में रिमोट का इस्तेमाल किया जाता था हालांकि अब केवल बोलने से ही काम चल जाता है यानी कि बोलने वाले रिमोट आ गए हैं आपको केवल उन्हें संदेश देना होता है
- टेलीविजन में बहुत ज्यादा बदलाव हो रहा है
- आज के समय में टेलीविजन से ज्यादा लोग यूट्यूब देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं अपनी टीवी में जोकि सत्य कथन हैं
10 Lines on Jal Hi Jeevan Hai in Hindi
Television Ke Labh aur Hani Nibandh
टेलीविजन से फायदा यह है कि आपको वर्तमान समय में जो चल रहा है उसकी संपूर्ण जानकारी मिलती रहती है जो कि एक प्रकार से जरूरी भी है और इसी के साथ आप अपना दिमाग बढ़ाने के लिए कुछ मनोरंजन से भरी चीजें भी देख सकते हैं
टेलीविजन का नुकसान यह है कि यदि आप टेलीविजन को ज्यादा देर तक देखते हैं तब यह आपकी आंखों को नुकसान पहुंचाता है जिससे कि आपकी आंखों को बहुत ज्यादा हानि होती है यदि आप इसे सीमित समय तक देखेंगे तब आपको इतना नुकसान नहीं होता है
टेलीविजन से एक फायदा यह भी है कि हमें कुछ ऐसे प्रोग्राम दिखाए जाते हैं जैसे कि हमारा मानसिक विकास भी होता है ऐसे बहुत सारे प्रोग्राम टेलीविजन पर आते रहते हैं यदि आप कुछ ना कुछ नया सीखने की रुचि रखते हैं तब आप टेलीविजन का इस्तेमाल कर सकते हैं
टेलीविजन का नुकसान यदि कभी कबार आपने देखा होगा टेलीविजन पर कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाते हैं जो कि असल में करना नामुमकिन है और आम आदमी से प्रभावित हो जाता है जो कि एक तरह से बिल्कुल गलत है यदि वह ऐसा करता है तब उसको हानि या किसी तरह का नुकसान पहुंचने की संभावना होती है
Conclusion
हमें उम्मीद है आपको हमारा लेख 10 Lines on Television in Hindi पसंद आया होगा और इसी के साथ हमने आप सभी लोगों को Television ke labh aur hani nibandh के बारे में भी बताया है और इससे पहले हमने टेलीविजन के ऊपर 10 वाक्य दो उदाहरण के रूप में बताए हैं उम्मीद है आपको समझ और पसंद आया होगा इस लेख को आगे तक पहुंचाने की जरूरत है क्योंकि यह एक सामान्य ज्ञान है हर किसी को पता होना जरूरी है और अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद